राजभवन में खेल महोत्सव में बच्चों में जागी उम्मीद

 वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन के बड़े लॉन में स्वयं सेवी संस्था उम्मीद द्वारा भिक्षावृत्ति छोड़ चुके 500 बच्चों के प्रोत्साहन हेतु ‘भिक्षा से शिक्षा की ओर’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारम्भ गुब्बारे उड़ा कर किया। कार्यक्रम में महिला कल्याण मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य, महापौर सुषमा खरकवाल, मुखमंत्री उत्तर प्रदेश के सलाहकार अवनीश अवस्थी एवं ए०सी०एस० राज्यपाल उत्तर प्रदेश सुधीर महादेव बोबडे भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि आज राजभवन छोटे बच्चों की किलकारियों से गूंज रहा है। मुझे यहां छोटे-छोटे बच्चों का उत्साह एवं आत्मविश्वास देखने को मिला। उन्होंने कहा कि जीवन में खेल बहुत महत्वपूर्ण है। आज हम खेलना भूल गये हैं अब सिर्फ सर्टिफिकेट प्राप्त करना ही पढ़ाई का उद्देश्य रह गया है। इसलिए खेल के प्रति बच्चों में उत्साह व जागरूकता पैदा करने के लिए इस प्रकार के परंपरागत खेलों का आयोजन आवश्यक हैं।
राज्यपाल ने समस्त स्वयं सेवी संस्थाओं, कम्पनियों का आह्वान किया कि वे भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों को इस पेशे से विमुक्त करने तथा उन्हें शिक्षा के माध्यम से समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए आगे आएं।
कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सहयोगियों का राज्यपाल द्वारा सम्मान भी किया गया ।