राजनीति में भागीदारी हेतु "स्वर्णकार समाज मंथन" का कारवां वाराणसी पहुंचा

 


- मंथन बैठक में विभिन्न जनपदों से आए प्रतिनिधि हुए शामिल

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 

वाराणसी 28 अगस्त। स्वर्णकार समाज द्वारा राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित करने एवं समाज के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से "स्वर्णकार समाज मंथन" का कारवां पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा के नेतृत्व में विगत दिवस वाराणसी पहुँच कर समाज के सामने अपनी बात रखी और लोगों में चेतना जगाई।

      उल्लेखनीय है की विगत माह दिल्ली में "स्वर्णकार समाज में राजनीतिक चेतना जगाने व विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा उत्तर प्रदेश सदन में स्वर्णकार समाज की भागीदारी हेतु गोरखपुर के पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा के नेतृत्व में एक बैठक हुई थी, जिसमे श्याम सुंदर वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् संत कबीर नगर, आकाश वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् दातागंज, 
 संगीता वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका पंचायत संत कबीर नगर एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी नीरज वर्मा और स्वर्णकार समाज के अग्रणी संगठन के संस्थापक अजय कुमार स्वर्णकार और राष्ट्रिय उपाध्यक्ष एडवो.संजय वर्मा ने पूरे प्रदेश में घूम घूम कर लोगों में राजनैतिक चेतना जगाने व लखनऊ में महारैली का संकल्प लिया था। जिसके तहत विगत दिवस लखनऊ में सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग व प्रदेश के कई नगर पालिका पंचायत व परिषद् अध्यक्ष, उपनगर प्रमुख, ब्लॉक प्रमुख एवं कई जनपदों के प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया था। अब इस कारवां का अगला पड़ाव विगत दिवस वाराणसी में रुका। फिर इसके बाद उत्तर प्रदेश में अगले मंडल में बैठक के लिया निर्णय ले लिया।          

 

    बताते चले कि विगत गुरुवार की देर शाम अग्रवाल भवन, सुड़िया, वाराणसी में स्वर्णकार समाज की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें "स्वर्णकार समाज मंथन" का कारवां लेकर पहुंचे पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोरखपुर विनय वर्मा, श्याम सुंदर वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् संत कबीर नगर, संगीता वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका पंचायत संत कबीर नगर, आकाश वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् दातागंज एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी नीरज वर्मा का स्वागत वाराणसी के स्वर्णकार समाज ने किया। 

 

        बैठक के प्रारंभ में स्वर्णकार समाज के संत शिरोमणी नरहरी दास के चित्र पर अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम संयोजक रवि सर्राफ एवं सत्य नारायण सेठ थे। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठतम समाजसेवी कृष्ण नारायण सोनी ने की। बैठक का संचालन पूर्व पार्षद किशोर कुमार सेठ ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रमुख समाजसेवी कमल कुमार सिंह ने किया। 

 

      समाज के लोगों का स्वागत करते हुए विनय वर्मा ने कहा कि हम लोगों का पहला लक्ष्य विधान परिषद एवं विधानसभा में समाज के नेतृत्व व हक के लिए बड़ी लड़ाई के लिए तैयार हो जाना चाहिए। अब स्वर्णकार समाज अपने राजनीतिक अधिकार के लिए सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करना चाहता है और सभी राजनीतिक दलों से इसकी अपेक्षा भी रखता है, जिसके लिए स्वर्णकार समाज एकजुट होकर हर संघर्ष के लिए तैयार हो रहा है। और सबने एक स्वर से संवाद, समन्वय सहयोग और समर्पण को आधार मानकर भागीदारी के सापेक्ष हिस्सेदारी की जोरदार पैरवी की और समाज में राजनैतिक चेतना जागरण पर विशेष बल दिया और राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ स्वर्णकार समाज को राजनीतिक मंच दिलाने पर चर्चा हुई। मंथन बैठक को श्याम सुंदर वर्मा, आकाश वर्मा, सत्य नारायण सेठ, विनय वर्मा सहित रवि सर्राफ ने भी सम्बोधित किया।  

        बैठक में मुख्य रूप से गोरखपुर से डॉ0 अरुण वर्मा, भदोही से राकेश वर्मा, चित्रकूट से कमलेश सोनी, बलिया से प्रमोद वर्मा, प्रयागराज से शिव शंकर वर्मा, चंदौली से विनय वर्मा, मिर्ज़ापुर से राजकुमार वर्मा, अनिल चंचल, रवि शंकर सिंह, कमलेश चंद्र वर्मा, विष्णु दयाल, शैलेश वर्मा, पूर्व पार्षद द्वय अशोक सेठ व संजय शाह मुन्ना, पूर्व प्रधान मनोज सेठ, ईश्वर चंद वर्मा, दुर्गा प्रसाद एडवोकेट, विनोद सेठ, श्याम सुंदर सिंह, कृष्ण कुमार सेठ, सतीश वर्मा, जितेंद्र कुमार सेठ, किशन सेठ, देवेंद्र सेठ, पंकज सर्राफ, सतीश वर्मा, बबलू वर्मा, अनूप सेठ आदि उपस्थित रहे।