वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 16 अगस्त। 75 वे.स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उ.प्र.जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश कार्यालय पर भब्य झंडा रोहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामकृष्ण खत्री के सुपुत्र उदय खत्री, वरिष्ट पत्रकार सुल्तान शाकिर हाशमी, सुशील दुबे का स्वागत अध्यछ पंडित हरिओम शर्मा, महामंत्री अब्दुल वहीद और सचिव जुबेर ने गर्मजोशी के साथ किया तत्पश्चात झंडारोहण किया गया।
इस मौके पर सूचना आयुक्त नरेंद्र श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में पत्रकार एसोसिएशन के इस शानदार कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि जिस तरह से हम सब विभिन्न धर्मों के लोग अपने त्यौहार होली ,दिवाली ईद, गुरु पर्व क्रिसमस आदि धूमधाम से मनाते हैं इसी तरह से हमें अपने राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त 26 जनवरी को भी धूमधाम के साथ सामूहिक रूप से मनाना चाहिए। पत्रकार एसोसिएशन की यह पहल स्वागत योग्य और सराहनीय है।
समारोह को संबोधित करते हुए उदय खत्री ने कहा कि यह आजादी बड़ी मुश्किल और संघर्ष के बाद हमारे पूर्वजों ने हासिल की है।कई शहीदों की जवानी जिंदगी परिवार स्वतंत्रता के आंदोलन में कुर्बान हो गए सभी धर्मों और वर्गों के लोगों ने अपना योगदान इस आंदोलन में दिया आज जरूरत है कि हम इसके महत्व को समझ कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। वरिष्ठ पत्रकार सुशील दुबे ने मुल्क के मौजूदा हालात से निपटने के लिए नफरतों से दूर रहने और भाईचारा बढ़ाने की सलाह दी वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुल्तान शाकिर हाशमी ने मुल्क में आपसी अमन चैन की दुआ की और आज़ादी की कीमत को समझाया। अब्दुल वहीद, जुबेर अहमद ,अभय अग्रवाल, इरशाद राही, शाहिद सिद्दीकी ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए मेहमानों का स्वागत किया और कहा कि अब पत्रकार एसोसिएशन राष्ट्रीय पर्वों पर धूमधाम से हर वर्ष कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी। उल्लेखनीय है कि पत्रकार संगठन ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी कई गरीब असहाय लोगों की अपनी सीमित संसाधनों के बावजूद भी तन मन धन से मदद की संगठन समाज सेवा के कार्यों में अक्सर आगे रहता है बहुत संक्षिप्त सूचना और समय सीमित तैयारियों के बीच हुए इस कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या में पत्रकार ,समाजसेवी गणमान्य अतिथि गण उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पधारे कार्यक्रम में आए अतिथियों और सहयोगी टीम कार्यकर्ताओं का पदक और अंग वस्त्र पहना कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में वसी अहमद सिद्दिकी और मो.अली साहिल ने राष्ट्रभक्ति के गीत शेर और शायरी का प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन जुबैर अहमद ने किया। इस आयोजन में अभय अग्रवाल ,एम एम मोहसिन,डॉ रामायण,सरफ़राज़ खान,विनोद सिंह,आरिफ मुक़ीम,वामिक खान,मो.गौस, इमरान खान, जितेंद्र कुमार खन्ना,आबिद अली कुरैशी,वसी अहमद सिद्दीकी,डॉ तौकीर,इरफान खान, तौहीद आलम, अवधेश ,अमरजीत राजेश गुप्ता, खालिद, मो.इरफान, जुहैब उस्मानी, विजय गुप्ता ,मोहित लोधी, आनंद सिंह नवाज़ सहित बड़ी संख्या में पत्रकार छायाकार,गणमान्य अतिथि गण उपस्थित रहे अंत में मिष्ठान जलपान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।