प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण पैकज से ज़रूरतमंद लाभान्वित हो रहे - हरीश वर्मा


 वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 

नोएडा/अगस्त। कोरोना वैश्विक महामारी से संपूर्ण विश्व इस सदी की सबसे बड़ी महामारी से जूझ रहा है। भारत में आपातकाल जैसी संकट की इस घड़ी में समाज के सभी वर्गों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा "प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण पैकज" लागू किया गया है। जिसके अंतर्गत पूरे देश में इस योजना सहित अनेक जन कल्याणकारी योजनाए भी क्रियान्वित की जा रही है। इसके तहत इस वर्ष जून से अगस्त तक पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 05 किलोग्राम राशन (3 किग्रा गेंहू व 2 किग्रा चावल) तथा अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रत्येक कार्ड पर 35 किग्रा निशुल्क राशन दिया जा रहा है।

इसी क्रम में डी.एस.ओ. चमन सिंह एवं एआरओ ब्रिजेश पाल के दिशा निर्देशानुसार विगत दिवस नोएडा  सेक्टर -19 ब्लॉक -ए, मेसर्स शशि बाला, शाप न० 13 पर कार्यक्रम राहत सामग्री के वितरण का कार्यक्रम  आयोजित किया गया। जिसमें चीफ़ गेस्ट के रूप में राष्ट्रीय जनकल्याणकारी परिषद के प्रदेश मंत्री (उत्तर प्रदेश) हरीश वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जनकल्याणकारी परिषद के ज़िला अध्यक्क्ष पंडित कृष्णा मुरारी, अतिथि पी. डी. शर्मा एवं अतिथि चरन नागर के साथ साथ प्रशासन के साथ ज़रूरतमंदों के बीच राशन का वितरण किया गया। लाभार्थी जनता ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की इस योजना के साथ साथ अन्य सभी योजनाओं की सराहना की। 

    मुख्य अतिथि हरीश वर्मा ने कहा कि पिछले दशकों से भारतीय जनता पार्टी और कई अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़ कर ज़िले में ज़रूरतमंदों को समय-समय पर राशन व अन्य ज़रूरी समानो के वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर जनता की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस भीषण त्रासदी में ज़रूरतमंदों की सेवा करना ही सच्ची सेवा है।  ज्ञात हो कि हरीश वर्मा एक कर्मठ समाज सेवी है, जो हमेशा कमजोरों या ज़रूरतमंदों की सेवा में सदा तत्पर रहते है और दूसरों को भी प्रेरित करते रहते है।