लखनऊ में शीघ्र "स्वर्णकार स्वाभिमान रैली", स्वतंत्र देव सिंह से मिला प्रतिनिधि मंडल

 


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अनुराग वर्मा 

लखनऊ। विगत दिवस दि0 12-8-2021 दिन गुरुवार को Sky Hilton Hotel, कानपुर रोड, पर राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के तत्वाधान में उ0प्र0 सोनार जाति के प्रमुख जन-प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि उ0प्र0 पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य गिरीश वर्मा, अध्यक्ष विनय वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य थे, बैठक का संचालन अजय कुमार स्वर्णकार रा० महासचिव राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच ने किया।

   बैठक में प्रदेश के कोने कोने से आये जनप्रतिनिधियों ने सोनार समाज की राजनैतिक दशा पर चिंता व्यक्त की, और राजनैतिक पार्टियों को जगाने हेतु शीघ्र ही "स्वर्णकार स्वाभिमान रैली" की घोषणा की, बैठक अध्यक्ष विनय वर्मा ने बताया कि प्रदेश के कोने कोने से आये लाखों की तादाद में सोनार जाति के लोग लखनऊ में अपनी शक्ति प्रदर्शन करेंगे। 


    बैठक उपरांत सभी सदस्य उ0प्र0 पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य गिरीश वर्मा एवम् विनय वर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से उनके निवास पर मिलकर सोनार समाज की राजनीतिक स्थिति की चर्चा की एवं उ0प्र0 में आगामी विधानसभा चुनाव में सुनार समाज के व्यक्तियों को उचित प्रतिनिधित्व हेतु विधानसभा टिकट की मांग की।

      इस बैठक में आए हुए अथितियों में सिद्धू जी, नीरज वर्मा (पूर्व प्रत्याशी विधानसभा), श्याम सुंदर वर्मा (अध्यक्ष -नगर पालिका खलीलाबाद), आकाश वर्मा (अध्यक्ष-नगर पालिका, दातागंज ), संगीता वर्मा (अध्यक्ष -नगर पंचायत मगहर), ममता सोनी (अध्यक्ष - नगर पालिका परिषद् महमूदाबाद), श्याम सुंदर 'विश्वकर्मा'- अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् हाटा, गौतम सिंह अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शाकित, धर्मेन्द्र सिंह अध्यक्ष- नगर पालिका परिषद् कुरावली, ऋषि मोहन वर्मा डिप्टी मेयर गोरखपुर, हरिशंकर वर्मा ब्लाक प्रमुख महाराज गंज, राम गोपाल वर्मा ब्लाक प्रमुख शाहजहाँपुर, ओमप्रकाश वर्मा अध्यक्ष बरेली, दयाशंकर वर्मा महामंत्री बरेली, एडवो0 संजय वर्मा पूर्व कोआडिनेटर झांसी मण्डल, मंगल वर्मा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवरिया, अनिल वर्मा सभासद गोरखपुर, मनीष कुमार वर्मा अध्यक्ष-अवध सर्राफा मण्डल,
मोहन वर्मा प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच, मनीष वर्मा 'बन्नू' मण्डल अध्यक्ष राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच एवं महामन्त्री लखनऊ सर्राफा मण्डल, श्रीमती रंजना वर्मा, झाँसी, ई०संचित वर्मा, महेश वर्मा गोरखपुर, विपिन सोनी अम्बेडकर नगर, लछमण वर्मा लखनऊ, अनिल वर्मा मगर, प्रमोद सोनी सीतापुर, साहिल सोनी मगहर, नीरज कुमार वर्मा लखनऊ, ई०सिद्धार्थ सोनी कुशीनगर आदि उपस्थित रहे।