वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 29 अगस्त। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व स्पीकर, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव राजभर से उनके गोमतीनगर लखनऊ, स्थित आवास पर भेंट कर स्वास्थ्य की जानकारी ली।
श्री राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछड़ा- वंचित समाज अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली 2022 की समाजवादी सरकार बनाने के लिये जी-जान से जुट गया है। इस अवसर पर परिजनों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव से मुलाकात किया। परिवार में प्रमुख रूप से कमलाकांत राजभर, आर्यन, आरूप एवं अन्य उपस्थित रहे।