सर्राफा बन्द आह्वाहन में लखनऊ हुआ बेअसर

 


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/मोहन वर्मा

लखनऊ 23 अगस्त। उ0प्र0 में HUID के विरोध में सर्राफा बाजार का बन्द बेअसर साबित हुआ। अधिकांश बाज़ारों में दुकानें खुली रही। 


     ज्ञात हो कि 23 अगस्त को HUID के विरोध में सर्राफा मार्किट कि सांकेतिक हड़ताल कि घोषणा उत्तर प्रदेश सर्राफा असोसिएशन सहित देश के कुछ संघटनों ने कि थी। राजधानी में ज्यादातर रिटेल बाजारों में दुकाने खुली

रही, यहाँ तक कि कई लोगों ने शटर आधा गिराकर दुकानदारी कि, कुछ बड़े दुकानदारों ने सामने से दुकान बंद रखी लेकिन दुकान के बगल के दरवाजे खोल कर ग्राहकों का आना जाना जारी रखा। मोहान, खुर्दही बाजार,

तेलीबाग, चिनहट, सीतापुर रोड, बक्शी का तालाब, इटोंजा, गौरी बाजार, सरोजनी नगर, बिजनोर, अमौसी, बंथरा, दरोगा खेड़ा, गोल मार्किट, मोहनलाल गंज, निगोहां, बांग्लाबाजार, एलडीए, मड़ियांव, अलीगंज, कुर्सीरोड,

कल्याणपुर, खुर्रमनगर, मुंसीपुलिया, तेलीबाग, विकासनगर, जानकीपुरम, 60फिट बाजार, हजरतगंज, भूतनाथ, सहित लखनऊ के ज्यादातर बाजारों पर बन्द बेअसर दिखाई दिया और ग्राहकों की दुकानों में सामान्य आवाजाही रही।