वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 24 अगस्त। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में राज्य योजना (सामान्य) के अंतर्गत विभिन्न जनपदों के 29 सेतुबंध के चालू निर्माण कार्यों के लिए 44करोड़ 6लाख 69 हजार की धनराशि स्वीकृति उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदान की गई है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश में विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि अवमुक्त की जाने वाली धनराशि केवल निर्धारित परियोजनाओं पर मानक और विशिष्टयों के अनुरूप ही व्यय की जाए तथा इसका उपयोग अन्य किसी प्रयोजन के लिए नहीं किया जाएगा
उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यो को समयबद्ध ढंग से पूरा कराया जाए।