वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 26 अगस्त। आत्मदाह प्रयास मामले में आज 26 अगस्त 2021 को जाँच समिति ने अमिताभ ठाकुर से लगभग 3.5 घंटे पूछताछ की. वे ठीक 11 बजे भर्ती बोर्ड कार्यालय पहुँच गए थे, जहाँ उनसे समिति के डॉ आर के विश्वकर्मा तथा नीरा रावत ने 2.30 बजे तक पूछताछ की.
पूछताछ में अमिताभ ने उन्हें बताया कि इस मामले की जानकारी उन्हें सबसे पहले 05 नवंबर 2020 को पीडिता के गवाह के एक विडियो से हुई थी जिसमे वे आत्महत्या करने की बात कर रहे थे. उन्होंने डीजीपी, यूपी को इसका संज्ञान लेने का अनुरोध किया था.इसके बाद उन्हें गवाह तथा सोनभद्र जेल में बंद एक सजायाफ्ता कैदी अंगद राय की बातचीत की कई रिकॉर्डिंग तथा सीओ की रिपोर्ट प्राप्त हुई. रिपोर्ट में मुक़दमा लिखवाने में अंगद राय तथा गवाह की भूमिका संदिग्ध बताई गयी थी तथा पाया गया था कि अंगद राय द्वारा जेल में रहते 2 मोबाइल नंबर से कुल 13672 बार अलग-अलग लोगों से वार्ता हुई.
अमिताभ ने कहा कि उन्होंने मात्र इन तथ्यों की निष्पक्ष जाँच की मांग की थी, जो गलत नहीं है. उन्होंने अपने ऊपर लगाये गए अन्य सभी आरोपों को निराधार बताया.
अमिताभ 24 अगस्त को भी जाँच समिति के सामने पेश हुए थे जहाँ उन्हें वायरल विडियो का ट्रांसक्रिप्ट तथा 02 ईमेल प्रदान करते हुए जवाब देने को कहा गया था.