डा0 नवनीत सहगल ने किया झण्डरोहण, कारीगरों में विद्युत चालित चाक व पापकार्न मशीनें वितरित


 वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा

लखनऊ 16 अगस्त। अपर मुख्य सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग डा0 नवनीत सहगल ने स्वतंत्रता दिवस ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर खादी भवन में अयोजित समारोह में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने झण्डारोहण के पश्चात 40 माटीकला कारीगरों को विद्युत चालित चाक एवं 14 लोगों को पापकार्न मशीनें भी वितरित की।

       इस अवसर पर डा0 सहगल ने देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले ज्ञात व अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को स्मरण किया। विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के विजन सबका साथ-सबका विश्वास के उद्देश्य पर राज्य सरकार तेजी से अग्रसर है। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड भी इस व्यवस्था का अहम हिस्सा है। सरकार की नीतियों एवं योजनाएं आम आदमी तक पहुंचाने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विकास की जो छवि बनाई है, उसे जमीन तक पहुंचाने में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

        डा0 सहगल ने उ.प्र. माटीकला बोर्ड के समन्वित विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित ‘माटीकला टूल-किट्स वितरण योजना’ विद्युत चालित चाक एवं पापकार्न मशीन का वितरण करते हुए कहा विद्युत चाक के लिए चयनित सभी लाभार्थी माटीकला के परम्परागत कारीगर हैं, जो अब तक डन्डे से चलने वाले परम्परागत कुम्हारी चाक पर कार्य करते थे। विद्युत चालित चाक उपलब्ध होने के उपरान्त ये अपनी उत्पदान क्षमता में तीन गुना बृद्धि कर सकेगंे और उनके शारीरिक श्रम की भी बचत होगी। विद्युत चालित चाक की गति चाक में लगे रेग्यूलेटर के माध्यम से आवश्यकतानुसार कम ज्यादा की जा सकती है। यह चाक बाक्स-नुमा होने के कारण पूर्णतः सुरक्षित है, जिससे इसे वृद्ध एवं महिलाएं भी संचालित कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदेशभर में 2900 विद्युत चालित चाक वितरण किये जाने का लक्ष्य है।