वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अनुराग वर्मा
दमोह 5 जुलाई। भारत सरकार द्वारा स्वर्ण व्यवसाय को हॉलमार्क के साथ अवैध रूप से HUID लगाने के विरोध में मध्यप्रदेश के सर्राफा व्यवसाइयों में काफी उत्तेजना एवं गहमागहमी का रहा है। आज मध्यप्रदेश सर्राफा संघर्ष समिति ने HUID के विरोध में प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालय एवम तहसील स्तर पर प्रधानमंत्री और उपभोक्ता मामलों के मंत्री के नाम ज्ञापन।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व राजा भैय्या जबलपुर (अध्यक्ष), देविलालजी आगर ( महा-सचिव) और संरक्षक झमकजी ने किया था। इन लोगों ने मध्यप्रदेश के सभी सर्राफा एसोसिएशन से आग्रह किया था कि HUID के विरोध में प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालय एवम तहसील स्तर पर प्रधानमंत्री और उपभोक्ता मामलों के मंत्री के नाम ज्ञापन देना है। सभी बसर्रफा व्यवसाइयों का कहने थे कि भविष्य में भी अपने नेतृत्व के आग्रह पर मध्यप्रदेश का संपूर्ण व्यापारी जगत एक साथ किसी भी आंदोलन में सहयोग करेगा ,जिससे म. प्र.सर्राफा संघर्ष समिति की शक्ति बढ़ेगी और मध्यप्रदेश का संपूर्ण सर्राफा जगत म. प्र.सर्राफा संघर्ष समिति के साथ एक लय में खड़ा रहेगा।इसी प्रकार जिला अध्यक्ष, सर्राफा संघर्ष समिति हरदा, सुधीर सोनी के नेतृत्व में, प्रदेश प्रचार मंत्री कमल सोनी और कोषाध्यक्ष विजय भाई सोनी, जिला उपाध्यक्ष गोपाल भाई सोनी, जिला सचिव अरुण भाई सोनी, जिला उपाध्यक्ष आनंद सोनी, गुलाब चंद सोनी हरसुद द्वारा बीआईएस हालमार्क कानून का पूर्ण समर्थन करते हुए, इसके अंदर जो विसंगतियां हैं, विशेषकर HUID को लेकर, इनके संबंध में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के नाम एक ज्ञापन दिया गया।