वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजीत सोनी
जौनपुर/ जुलाई। पत्रकार और पाठक के बीच हॉकर सेतु का काम करते हैं। इनकी मेहनत के बदौलत ही हम देश-दुनिया की खबरों से हर रोज परिचित हो पाते हैं। यह बातें जिला आकांक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ अंकिता राज ने आज कहीं। वह जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा आयोजित जनपद के समाचार पत्र विक्रेताओं को रेनकोट प्रदान करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बोल रही थी। यह रेनकोट मुंबई के प्रसिद्ध उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह ने संघ की पहल पर दिया था।
इस अवसर पर डॉ अंकित राज ने कहा कि समाचार पत्र विक्रेताओं की मेहनत लगन काबिले तारीफ है इस वर्ग की जो भी समस्याएं हो उसके लिए हर संभव समाज के लोगों को आगे रहना चाहिए।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम निसंदेह सराहनीय है। पत्रकारिता के कामगार वर्ग को उनकी सुविधा के लिए रेनकोट को दिया जाना पुनीत कार्य है। उन्होंने जौनपुर पत्रकार संघ की इसके लिए सराहना भी की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले समय में भी संघ हाकरों की सुविधाओं को ख्याल करते हुए अपने कार्य को करेगा। उन्होंने संघ की पहल पर रेनकोट देने के लिए उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम के अंत में उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह के प्रतिनिधि शिवा सिंह ने कहा कि संघ के सहयोग के लिए हमेशा उनका समूह खड़ा मिलेगा। उन्होंने सभी पत्र विक्रेताओं के प्रति आभार ज्ञापित किया। डॉ अच्युतानंद कौशिक ने कार्यक्रम आयोजकों को धन्यवाद दिया।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम ने मुख्य अतिथि अंकिता राज को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को लोलारक दुबे, मनोज वत्स, रामदयाल द्विवेदी, समाचार पत्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष रामप्यारे प्रजापति ,महामंत्री संजय मौर्य, प्रबंधक गंगाराम, उपप्रबंधक राम स्वारथ मौर्य, उपाध्यक्ष अवधेश मौर्य एवं कोषाध्यक्ष मंगरुराम मौर्य बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर मयंक नारायण सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।