डीएम शामली के खिलाफ गंभीर आरोप, जाँच की मांग


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा

लखनऊ 4 जून। अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने 2012 बैच की आईएएस अफसर तथा वर्तमान में डीएम शामली जसजीत कौर के खिलाफ कतिपय गंभीर आरोपों की जाँच की मांग की है।

     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा डीओपीटी, भारत सरकार को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार जसजीत कौर के पति ने 14 मई 2020 को गैलेक्सी S20 अल्ट्रा 128GB IMEI 354896110903476, जिसकी कीमत 1,06,000/- रुपए है, खरीदवाया तथा वे इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके रु० 56,000 का भुगतान एक निजी व्यक्ति शामली निवासी दीपक बंसल द्वारा अपने करेंट अकाउंट से दिया गया गया, जबकि रु० 48000 का पेमेंट सरकारी ट्रेजरी के बिल नंबर SBIN320151102750 दिनांक 30 मई 2020 द्वारा किया गया।

     अमिताभ तथा नूतन ने कहा कि यदि ये तथ्य सही साबित होते हैं तो यह एक अत्यंत गंभीर आरोप है क्योंकि इससे यह प्रमाणित होगा कि जिलाधिकारी ने अपने पति के लिए एक निजी व्यक्ति से पैसे लिए तथा सरकारी धन का उपयोग किया। अतः उन्होंने इन तथ्यों की उच्चस्तरीय जाँच कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।