वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अनुराग वर्मा
लखनऊ 11 जुलाई। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में संगठन की "कोर कमेटी" का प्रतिनिधि मंडल लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर से मिला।
संदीप बंसल ने पुलिस आयुक्त से राजधानी के किसी भी थाने या चौकी में व्यापारी के पहुंचने अथवा किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने पर उस को गंभीरता से लेते हुए उसके साथ सम्मानजनक व्यवहार किए जाने एवं उसकी समस्या का तत्काल निस्तारण किए जाने की मांग की।
संदीप बंसल ने व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ एवं ए.सी.पी. स्तर की बैठक मासिक कराए जाने का सुझाव दिया सर्राफा बाजारों में पुलिस गश्त को बढ़ाए जाने एवं इमानदार जागरूक व्यापारियों को विशेष पुलिस अधिकारी भी बनाए जाने का सुझाव दिया।
जिसको पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा सहजता से स्वीकार करते हुए लखनऊ के सभी क्षेत्रीय संगठनों के साथ एक बैठक किए जाने विशेष पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति किए जाने थाने एवं चौकियों में व्यापारी को सम्मान दिए जाने के लिए व्यापार मंडल प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया गया।
पुलिस आयुक्त से मिलने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल, प्रदेश प्रवक्ता एवं लखनऊ के महामंत्री सुरेश छबलानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद बैग, जिला अध्यक्ष नुसरत खान, उपाध्यक्ष पतंजलि सिंह, युवा के अध्यक्ष आसिम मार्शल, महामंत्री अश्वन वर्मा, मोहनीश त्रिवेदी,कोषाध्यक्ष सनोज गुप्ता ,छावनी प्रभारी आदर्श अग्रवाल, युवा उपाध्यक्ष रज्जन खान, अमान प्रमुख रूप से शामिल रहे।