वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 19 जुलाई। आप सभी को अवगत कराना है कि कोणार्क दीक्षित पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते डेढ़ वर्ष पूर्व पार्टी से निकाले जा चुके हैं। कोणार्क दीक्षित कभी भी पार्टी के जिम्मेदार पद पर नहीं रहे हैं। जालसाजी और भ्रामकता फैलाकर उक्त व्यक्ति खुद को कांग्रेस पार्टी का प्रवक्ता बताता है। कोणार्क दीक्षित सत्ता पक्ष के इशारे पर लगातार अराजकता फैलाकर कांग्रेस पार्टी को बदनाम कर रहे हैं।
प्रवक्ता अशोक सिंह ने मीडिया से निवेदन करते हुए कहा कि है कि ऐसे अराजक, भाजपा की कठपुतली और बिकाऊ व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी का नेता या पदाधिकारी बताकर प्रचारित न किया जाए। उम्मीद है कि आप सभी भ्रामक तथ्यों, जालसाजी और दुष्प्रचार से बचेंगे, ताकि पत्रकारिता की निष्पक्षता और तथ्यात्मकता कायम रहे।