अखिलेश यादव ने ईद-उल-अजहा के मुबारक मौके पर मुस्लिम भाईयों को बधाई दी



वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा

लखनऊ 20 जुलाई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईद-उल-अजहा के मुबारक मौके पर मुस्लिम भाईयों को बधाई देते हुए कहा है कि यह त्योहार सद्भाव-सहयोग-समर्पण, त्याग और बलिदान का भी संदेश देता है। श्री यादव ने उम्मीद जताई है कि कोरोना महामारी की वजह से सभी भाई सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए इसके संक्रमण से बचने के उपाय अपनाएंगे।

    अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई कि कोरोना महामारी से समाज जल्द ही बाहर निकल कर पुनः सामान्य स्थिति में गतिशील होगा।