वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 5 जुलाई। पुलिस मित्र परिवार के सदस्य आशीष सिंह ने जितेंद्र सर की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में कल किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में मरणोपरांत देहदान की शपथ ली। आप सभी को बता दूं, इससे पहले जितेंद्र सर पत्नी सहित देहदान की शपथ ले चुके है। ये परम्परा प्राचीन समय से चली आ रही है। दधीचि प्राचीन काल के परम तपस्वी महर्षि थे। देवताओं के मुख से यह जानकर की मात्र दधीचि की अस्थियों से निर्मित वज्र द्वारा ही असुरों का संहार किया जा सकता है, महर्षि दधीचि ने अपना शरीर त्याग कर अस्थियों का दान कर दियाआज के समय में भी दधीचि आप जैसे लोग हैं जो जीते जी ये संकल्प लेते हैं कि हमारे शरीर से निकल जाने के बाद इस शरीर का प्रयोग मानवता की भलाई हेतु किया जा सके। आशीष की आयु मात्र 23 वर्ष है, इस आयु में यह निर्णय लेना वो भी परिवार की सहमति से सच में ताज्जुब एवं प्रशंशा का विषय है यहाँ तक की आशीष ने अपने पिता को भी इस पुनीत कार्य के लिए मना लिया है। सच में आप जैसे पुत्र ही कुल को तारने का कार्य करते हैं। पुलिस मित्र परिवार आपके इस दान के लिए आपको हृदय से प्रणाम करता है।