वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजीत सोनी
जौनपुर 19 जुलाई। मोदी सरकार योगी सरकार ने जनहित इतने विकास कार्य कर दिया है कि उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। भाजपा सरकार का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान हो। इसलिए सरकार कार्य कर रही हैं।
उक्त विचार भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार भाजपा सरकार में कई परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला व घर घर विजली का भी लाभ मिला।भाजपा सरकार ने बगैर किसी भेदभाव के सबके उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं। बच्चा भइया ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश से माफ़ियावाद गुंडागर्दी सब समाप्त हो गया है और जनता सकून से रह रही हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने तरह-तरह के अफवाह फैलाने की साजिश रची। पर जनता जागरूक हो चुकी हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता विपक्षी पार्टियों को सबक सिखाएगी और योगी सरकार को पुनः भारी बहुमत से विजयी कराएगी। भाजपा इस बार 350 सीटो पर विजय प्राप्त करेगी।