वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 4 जून। समाजवादी सरकार की उपलब्धियों और अखिलेश यादव के नेतृत्व से प्रभावित होकर आज युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सागर शर्मा ने अपने तमाम साथियों के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।
समाजवादी पार्टी में शामिल होने वालों में फैज खान, सलीम राव कुंवर तथा नदीम खान नोएडा प्रमुख है। साथ ही नीरज चौहान संतकबीर नगर भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये।
सन् 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को बहुमत में लाने तथा अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प सभी युवा नेताओं ने दुहराया।