समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रत्येक बूथ पर पखवारा कार्यक्रम चलायेगा - धर्मेन्द्र सोलंकी भुर्जी


 वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा

लखनऊ 29 जुलाई। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोलंकी भुर्जी ने बताया कि समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सभी जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष जिले के सभी विधान सभाओं में 4 अगस्त से 14 अगस्त 2021 तक प्रत्येक बूथ पर पखवारा कार्यक्रम चलायेगा। जिसमें सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष-पदाधिकारी अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम करेंगे।

     प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक गायक अपने आवंटित विधानसभा के पांच गांवों में प्रत्येक दिन जाकर जनता के बीच भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं समाजवादी पार्टी के द्वारा जनहित में कराये गए कार्यों पर अपनी बात रखेंगे।