जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव के आकस्मिक निधन पर आरएलडी दुखी


 वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा

लखनऊ 17 जुलाई। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद तथा पार्टी पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय लोकदल कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये ईष्वर से प्रार्थना की कि दुख की इस घडी में शोक संतप्त परिवार को अपार दुख सहन करने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को परम शान्ति प्रदान करें।

डाॅ0 अहमद ने कहा कि बलवान सिंह यादव ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कानपुर देहात में राष्ट्रीय लोकदल को मजबूत करने में अहम योगदान दिया है जिसे भुलाया नहीं जा सकता।