मथुरा को खेलों के बड़े आयोजनों की मेजबानी के लिए तैयार करें - मंत्री श्रीकांत शर्मा


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा

मथुरा 10 जुलाई। प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आज मथुरा के कोसी कलां में 33/11 के0वी0  उपकेंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो, अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि विद्युत आपूर्ति में व्यवधान अविलंब दूर हों और उपभोक्ताओं से नियमित संवाद कर फीडबैक लें।

ऊर्जा मंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि एमडी दक्षिणांचल यह सुनिश्चित करें कि उपभोक्ताओं को रोस्टर के तहत बिजली मिले। विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। उन्होंने अध्यक्ष यूपीपीसीएल को विद्युत आपुर्ति की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

      ऊर्जा मंत्री ने मथुरा जनपद में आज स्व0 मोहन पहलवान स्टेडियम, गनेशरा में विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को गनेशरा व लोहवन स्टेडियम के साथ ही वृन्दावन के हजारीमल सोमानी स्कूल में स्पोर्ट्स फैसिलिटी की योजना पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मथुरा जनपद को खेलों के बड़े आयोजनों की मेजबानी के लिए तैयार करें।