मार्गों के निर्माण हेतु धन आवंटित, निर्धारित तिथि तक कार्य पूरे हों - केशव मौर्या


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा 

लखनऊ 14 जुलाई। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा-निर्देशन में नेपाल बार्डर से सुरक्षा व आवागमन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग द्वारा इण्डो-नेपाल बार्डर मार्ग निर्माण परियोजना का संचालन विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसके तहत जनपद, लखीमपुर-खीरी व श्रावस्ती में 02-02, बहराईच, पीलीभीत, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर व महाराजगंज में 01-01 कार्य पूर्ण हो गये हैं। सिद्धार्थनगर में 02 कार्य व महाराजगंज में 01 कार्य प्रगति पर है जो माह दिसम्बर-2021 तक पूरे कर दिये जायेंगे। इन कार्यों हेतु भारत सरकार से रू0 713.99 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुयी, जिसके सापेक्ष रू0 711.20 करोड़ की धनराशि व्यय की जा चुकी है।

       लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष पी0के0 सक्सेना से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 तक रू0 582.49 करोड़ की धनराशि राज्य सरकार को उपलब्ध करायी गयी, वर्ष 2018-19 में रू0 50 करोड़, वर्ष 2019-20 में रू0 18.30 करोड़, वर्ष 2020-21 में रू0 43.20 करोड़, वर्ष 2021-22 में रू0 20 करोड़ का आवंटन विभाग को सीधे निर्गत किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीलीभीत में बी0पी0-36 से बी0पी0-42 शारदापुरी बाजार घाट रोड से टिल्ला नम्बर-4 (सुन्दरनगर-टाटरगंज भाग) बी0पी0-17 से बी0पी0-42 तक का कार्य, जनपद लखीमपुर-खीरी में खजुरिया बाजार घाट रोड (शारदापुरी बी0ओ0पी0 से बिसनपुर बी0ओ0पी0) वाया सम्पूर्णानगर वानीगढ़ मार्ग का निर्माण कार्य तथा पलियाघाट-बरसोला का भाग, जनपद बहराईच में रूपईडिया-मुंशीपूरवा ग्राम श्रीनगर बी0ओ0पी0 समतलिया का भाग, जनपद श्रावस्ती में जमुनहा ककरदही (भाग-1) का निर्माण कार्य तथा ककड़धारी-तरसोमा तथा हरता गुर्जर गौरी मार्ग का भाग, बलरामपुर में कंचनपुर-गंधेलनाका का भाग, सिद्धार्थनगर में अलीगढ़वा से गनवरिया भाग, ककरहवा से चैनपुर भाग, खुनवा से बानगंगा भाग, भुसोला भाग सी0सी0 रोड एवं महाराजगंज में टूठीबारी से बरगदवां मार्ग का निर्माण कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा सिद्धार्थनगर में जनपद सिद्धार्थनगर-हरवंशपुर, कारमैनी, रामनगर, ककरहवा, धनगढ़वा, बजहा (मलगईया) हरवंशपुर का भाग व बढ़नी-पकरीहंवा, मलगईया से हरवंशपुर का भाग-अ और महाराजगंज में खैराघाट-झूलनीपुर तथा झूलनीपुर से पतलहवा मार्ग का भाग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इन सभी परियोजनाओं की लागत रू0 1039.14 करोड़ है। 

        उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अवशेष कार्यों को निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से पूरा कराया जाना सुनिश्चित किया जाय।