वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 15 जुलाई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के अन्तर्गत जिला पंचायत अध्यक्षों एवं ब्लाक प्रमुखों के चुनाव में भाजपा राज में हुई गुण्डागर्दी और लोकतंत्र की हत्या, नामांकन के समय विपक्ष के प्रत्याशी, प्रस्तावकों, समर्थकों, महिलाओं के साथ शर्मनाक घटना व अभद्रता को लेकर एवं 16 सूत्रीय मांगों के साथ वर्तमान सरकार के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जनपद लखनऊ की सभी तहसीलों सरोजनी नगर, मलिहाबाद, मोहनलालगंज एवं बी0के0टी0 में उपजिलाधिकरियों के माध्यम से सौंपा गया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी रमेश सिंह रवि ने प्रेस विज्ञप्ति में दी ।
समाजवादी पार्टी की मांगों के मुख्य बिन्दु - किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिया जाए एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम0एस0पी0) की गारन्टी दी जाए, प्रदेश में किसानों का गन्ने का बकाया भुगतान 15 हजार करोड़ रूपये तत्काल दिये जाए, किसानों के ऊपर जो काला कृषि कानून थोपा जा रहा है उसे तत्काल वापस लिया जाए, बढ़ती मंहगाई (डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस, खाद, बीज, कीट नाशक दवाएं, कृषियंत्र इत्यादि) पर रोक लगाई जाए, बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिया जाए, उत्तर प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए, महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर रोक लगाई जाए, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खां सांसद और उनके परिवार व पार्टी के नेताओं व कार्यकताओं का उत्पीड़न बन्द हो तथा उनके ऊपर फर्जी मुकदमें दर्ज करना तत्काल बंद किया जाए, उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे संगठित अपराध को अविलम्ब बंद किया जाए, उत्तर प्रदेष की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को तत्काल दुरूस्त किया जाए, बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए, कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए और मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में हुई धांधली एवं हिंसा की जांच कराई जाए। जांच में पाए गए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए और पुनः मतदान कराया जाए,पत्रकारों के ऊपर लगातार हो रहे हमले और हत्याओं पर रोक लगाई जाए, दलित वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे अत्याचार बन्द हों एवं पिछड़े वर्ग को अनुमन्य 27 प्रतिषत आरक्षण में कटौती बन्द हो।बी0के0टी0 विधानसभा, सरोजनी नगर विधानसभा, मलिहाबाद विधानसभा, मोहनलालगंज विधानसभा के सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।