वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 17 जुलाई। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर तथा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने एडीएम ट्रांसगोमती लखनऊ विश्व भूषण मिश्रा द्वारा बिना सरकारी अवकाश लिए राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिए जाने के आरोपों की जाँच की मांग की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों यूनिवर्सिटी ने 08-09 पीएचडी छात्रों को कार्यक्रम में मध्य में इस आधार पर निकाल दिया गया कि वे फुल टाइम कोर्स नहीं कर रहे थे और कहीं और कार्यरत थे। इसके विपरीत अकादमिक सत्र 2020-21 में विश्वभूषण मिश्रा को लॉ में पीएचडी के लिए एडमिशन दिया गया तथा उनके द्वारा कोई अवकाश लिए बिना ही पीएचडी में नाम लिखवा लिए गया है।
अमिताभ और नूतन ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को सबसे अधिक कष्ट भेदभाद के व्यवहार से होता है. जाहिर सी बात है कि एक तरफ प्रोग्राम के मध्य में कहीं और सेवा करने के नाम पर कही छात्रों को निकाले जाने तथ इसी प्रकार के नए छात्र लेने से यूनिवर्सिटी में आक्रोश है। अतः उन्होंने इन तथ्यों की जाँच करवाते हुए कार्यवाही की मांग की है।