वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
गाजियाबाद/दिनांक 14.07.2021 को थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर 04 अभियुक्तों 1-यूसुफ 2-शाकिब 3-सिद्धार्थ उर्फ शानि 4-रियासत को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से लूट की 01 चार पहिया वाहन, 02 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बोटर आईडी कार्ड, लूट के 02 सोने की चैन, 03 मोबाइल फोन, 04 अवैध तमंचा 315 बोर, 08 जीवित कारतूस बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसमें अभियुक्त यूसुफ के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद, हापुड, नोएडा के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, चोरी, आम्र्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 19 अभियोग, अभियुक्त शाकिब के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद के विभिन्न थानो में लूट, धोखाधडी, आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट आदि के 08 अभियोग, अभियुक्त सिद्धार्थ उर्फ शानि के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानो में लूट, चोरी, आम्र्स एक्ट आदि के 06 अभियोग एवं अभियुक्त रियासत के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद के विभिन्न थानो में लूट, आम्र्स एक्ट आदि के 04 अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद चार पहिया वाहन, मोबाइल, चैन आदि जनपद की लूट की घटनाओ से सम्बनधित हैं।