वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अनुराग वर्मा
लखनऊ 14 जुलाई। दिनांक 11.07.21 को यूपी एटीएस के ऑपरेशन में अंसार गजवातुल हिन्द (AQIS समर्थित) से जुड़े दो आतंकियों, मिन्हाज़ और मुशीरुद्दीन को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। जिस सम्बन्ध में मु.अ.सं- 10/21, धारा- 121A/122/123 भा.दवि., धारा-13/18/18B/20/39 विधि विरुद्ध क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम-1967, धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम-1908 व धारा-3/25 आयुध अधिनियम-1959 अंतर्गत थाना-एटीएस, लखनऊ पर दिनांक 11.07.21 को दर्ज किया गया था l
उक्त दोनों अभियुक्त न्यायालय प्रदत्त 14 दिवसीय पुलिस कस्टडी रिमांड पर लाए गए थे। जहाँ इनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के क्रम में कुछ नाम प्रकाश में आए थे। जिनको एटीएस मुख्यालय पर पूछताछ हेतु बुलाया गया था l पूछताछ के क्रम में इनकी संलिप्तता उपरोक्त प्रकरण में पुष्ट हुई व आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया l पूछताछ के उपरांत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी l
अभियुक्त का विवरण :-
1- शकील पुत्र स्व० इन्तिजा हुसैन, उम्र लगभग 35 वर्ष
निवासी - हाल पता : सैफ अहमद का मकान, बांसमंडी, थाना-वजीरगंज, लखनऊ ।
स्थायी पता : जनता नगरी, जगत नारायण रोड, शिक्षा भवन के पीछे, थाना-वजीरगंज, लखनऊ ।
2- मोहम्मद मुस्तकीम पुत्र सईद अहमद, उम्र- 44 वर्ष
निवासी – हाल पता : 536/84, तकिया तारनशाह, मदेय गंज, सीतापुर रोड, लखनऊ l
स्थायी पता : ग्राम –मांडी, थाना- तितावी, मुजफ्फर नगर, उ.प्र. l
3- मोहम्मद मुईद पुत्र अब्दुल मजीद, उम्र- 29 वर्ष
पता न्यू हैदरगंज कैम्पल रोड लखनऊ
गिरफ्तार अभियुक्तों की भूमिका निम्नवत पायी गयी है :-
1. मुस्तकीम : इसे पूरे षड्यंत्र की जानकारी थी और इसने पूरे षड्यंत्र में मिनहाज़ और मुसीरुद्दीन की सक्रिय सहायता की l
2. मुईद : मुईद ने मुस्तकीम के माध्यम से मिनहाज़ को पिस्टल उपलब्ध कराई l
3. शकील: इसने असलहों के प्रबंध कराने में भूमिका निभाई और मिन्हाज़ को इस कार्य में सहयोग किया