वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अनुराग वर्मा
बस्ती 24 जुलाई। दिनांक 24.07.2021 को थाना पुरानी बस्ती व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चैनपुरवा ओवर ब्रिज के पास से पुलिस कार्यवाही में 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी के लगभग 02 लाख रूपये कीमत के सोने/चाॅदी के आभूषण, चोरी/लूट के लगभग 02 लाख रूपये कीमत की विभिन्न कम्पनियों की 18 मोबाइल फोन, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जीवित, 01 खोखा कारतूस, 01 मोटर साइकिल आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो भिन्न भिन्न स्थानों के राहगीरो से मोबाइल फोन लूटकर सस्ते दामों में बेच देते है तथा घरो में चोरी की घटनाए भी कारित करते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से बरामद सोने/चाॅदी के आभूषण व मोबाइल फोन चोरी/लूट की घटनाओं से सम्बन्धित है। इस सम्बन्ध में थाना पुरानी बस्ती पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रामजी निवासी ग्राम नरथरी थाना रूधौली जनपद बस्ती।
2-मो0 सलीम निवासी ग्राम भुुसुड़ी उर्फ रामनगर थाना रूधौली जनपद बस्ती।