वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 4 जुलाई। दिनांक 04.07.2021 को थाना विभूतिखण्ड पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सब्जी मण्डी विराजखण्ड के पास से 02 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी की 10 मोटर साइकिल बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर है। जिनके विरूद्ध कमिश्नरेट लखनऊ के विभिन्न थानो में चोरी, धोखाधड़ी आदि के 06-06 अभियोग पंजीकृत है। इस सम्बन्ध में थाना विभूतिखण्ड पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अनिल निवासी सिरली थाना सिकरहरा जनपद जौनपुर, हालपता मो0 बड़ा बरहा थाना आलमबाग कमिश्नरेट लखनऊ।
2-नैमिष निवासी नगेखेड़ा थाना अतरौली जनपद हरदोई।