वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
कानपुर 19 जुलाई। आज दिनांक 19-07-2021 को अनिल सिंह सिसौदिया, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं निरीक्षक लानसिंह व आरक्षी अब्दुल कादिर के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, कानपुर द्वारा थाना नबाबगंज कानपुर नगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 184/2019 धारा 307 भादवि में वांछित व इसी अभियोग में रू0 50,000/- का पुरूस्कार घोषित अपराधी मो0 शमीम हसन पुत्र मेहंदी हसन निवासी 105/246 सईदाबाद, चमनगंज, जनपद कानपुर नगर को प्रातः 06ः00 बजे आजाद नगर रोडवेज वर्कशाॅप के पास, जनपद कानपुर नगर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
बरामदगीः-
1- एक अदद आधार कार्ड ।
2- एक अदद मोबाईल फोन सैमसंग कलर सफेद मय सिमकार्ड।
3- नगद रूपये 600 /- ।
4- एक अदद टेªन का टिकट मोतिहारी से गोरखपुर पीएनआर न0 6815030962।
5- अवैध नाजायज चरस 3 किलो 800 ग्राम (अनुमानित मूल्य लगभग 16 लाख रूपये)
6- एक अदद 315 बोर अवैध तमन्चा।
7- एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
पूछताछ में अभियुक्त मो0 शमीम हसन द्वारा बताया गया कि वह अपराध जगत में वर्ष 2004 से सक्रिय है, जिसके सम्बन्ध में कानपुर व लखनऊ में कई अभियोग पंजीकृत हुए है। थाना नबाबगंज कानपुर नगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 184/2019 धारा 307 भादवि से वांछित होने पर रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित हुआ था, जब से वह फरार चल रहा था। फरारी के दौरान लुक छिप कर बडे़ पैमाने पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नेपाल से भारत लाकर चरस की तस्करी करने लगा। दिनांक 19-07-2021 को चरस लेकर नेपाल से चलकर मोतिहारी (बिहार) गोरखपुर के रास्ते लखनऊ होते हुए कानपुर आया था, कि अचानक आप लोग आ गये, और पकड लिया। अभियुक्त गण के बिरूद्ध थाना नबावगंज कानपुर नगर में अभियोग पंजीकृत कराते हुए अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त मो0 शमीम हसन पुत्र मेंहदी हसन का आपराधिक इतिहास-
01- मु0अ0सं0-122/04 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना चमनगंज कानपुर नगर ।
02- मु0अ0सं0- 142/06 धारा 3 यूपी गुंडा एक्ट, थाना चमनगंज कानपुर नगर ।
03- मु0अ0सं0- 13/06 धारा 4/5 ईसीटी एक्ट थाना चमनगंज कानपुर नगर ।
04- मु0अ0सं0- 14/06 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना चमनगंज कानपुर नगर।
05- मु0अ0सं0- 105/08 धारा 3 यूपी गुंडा एक्ट थाना चमनगंज कानपुर नगर ।
06- मु0अ0सं0- 217/09 धारा 3 यूपी गुंडा एक्ट थाना चमनगंज कानपुर नगर ।
07- मु0अ0सं0- 64/09 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना चमनगंज कानपुर नगर ।
08- मु0अ0सं0- 81/10 धारा 147/148/149 आईपीसी 7 सीएलए एक्ट ।
09- मु0अ0सं0-142/10 धारा 307 आईपीसी 7 सीएलए एक्ट थाना चमनगंज कानपुर नगर ।
10- मु0अ0सं0- 208/10 धारा-3(1) गेंगस्टर एक्ट थाना चमनगंज कानपुर नगर ।
11- मु0अ0सं0-117/15 धारा-147/148/149/307/427/336/436/295/153 /332/ 353/188 आईपीसी 3 पीडी एक्ट 7 सीएलए एक्ट थाना चमनगंज कानपुर नगर ।
12- मु0अ0सं0- 63/16 धारा - 384/323/504/506 भादिव थाना चमनगंज, कानपुर नगर ।
13- मु0अ0सं0- 59/16 धारा - 147/148/149/307 आईपीसी थाना चमनगंज, कानपुर नगर ।
14- मु0अ0सं0- 198/16 धारा - 110जी सीआरपीसी थाना चमनगंज कानपुर नगर ।
15- मु0अ0सं0- 253/16 धारा - 3(1) गैग0 एक्ट थाना चमनगंज कानपुर नगर
16- मु0अ0सं0- 233/19 धारा- 279/337/307/323 आईपीसी थाना चमनगंज, कानपुर नगर ।
17- मु0अ0स0- 184/19 धारा 307 आईपीसी थाना नबाबगंज कानपुर नगर।
18- मु0अ0स0- 35/20 धारा 307 आईपीसी थाना सरोजनी नगर जनपद लखनऊ।
19- मु0अ0स0- 36/20 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सरोजनी नगर जनपद लखनऊ।
20- मु0अ0सं0-144/2021 धारा 8/18/20/25/60 एनडीपीएस एक्ट, थाना नवाबगंज, कानपुर नगर।
21- मु0अ0सं0-145/2021 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, थाना नवाबगंज, कानपुर नगर।