वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 26 मई। देखो बिना मास्क के कोई न जाने पाए .......... महानगर प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह रहीम नगर चौराहे पर अपने दल बल के साथ दिखाई पड़े। देखा जा रहा है कि आंशिक लाकडाउन लगने के बाद कोविड-19 महामारी का संक्रमण की दर में काफी कमी आई है। जिसमें पुलिस की अहम भूमिका रही है। खासतौर से भीड़ वाले स्थान जैसे सब्जी मंडी, गल्ला मंडी आदि आदि।
बताते चलें ऐसी ही जगह महानगर थाने में डंडहिया बाजार सब्जी मंडी भी है यहाँ गल्ला मंडी भी। यहां शाम होते ही पब्लिक का जमावड़ा शुरू हो जाता है। जिस को रोकने के लिए चौकी इंचार्ज रामगोपाल अपने दल बल के साथ लगातार विभिन्न उपाय करते हुए देखे जाते हैं। कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए चौराहे से या मण्डी में नहीं गुजर सकता।विगत दिवस थाना महानगर प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने रहीम नगर चौकी इंचार्ज रामगोपाल, एस आई मेनका सिंह, एसआई पुष्पराज सिंह व पुलिस बल सिपाही साबिर एवं सिपाही विजय यादव आदि के साथ रहीम नगर चौराहे पर मास्क चेकिंग व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अभियान चलाया। प्रभारी प्रदीप कुमार व चौकी इंचार्ज रामगोपाल जनता को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रेरित करते हुए दिखाई पड़े।