वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अमित वर्मा
लखनऊ। लखनऊ में स्वर्णकार समाज को विगत सप्ताह कई गहरे सदमे झेलने पड़े है। अखिल भारतीय स्वर्णकार चेतना मंच, लखनऊ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम करण वर्मा, जिला महिलाध्यक्ष श्रीमती ममता वर्मा जी का हार्ट अटैक से हुए मृत्यु के सदमे से नहीं उबार पाया थी कि कल अखिल भारतीय स्वर्णकार चेतना मंच के नगर सचिव रामगोपाल वर्मा का वायरल फीवर से निधन हो गया है। साथ ही कल ही पूर्व जिला ज़ज़ रमेश चंद्र की धर्म पत्नी मधु चंद्रा (कोरोना पीड़ित), एड्वो० पुनीत कुमार वर्मा के पिता जी एड्वो० आर0 बी0 वर्मा का स्वर्गवास हो गया। वर्तमान में पूर्व जिला ज़ज़ रमेश चंद्र भी कोरोना से संक्रमित है।
विगत एक सप्ताह में यह पांचवी घटना है। इस समय स्वर्णकार समाज बहुत ही दुःखद स्थिति में है। एक सप्ताह में लगातार 5 मृत्यु और बाजार बंदी के कारण व्यापर चौपट हो रहा है, जिससे समाज सकते में है।
1- श्री श्याम करण वर्मा जी ,
2- श्रीमती ममता वर्मा जी ,
3- श्रीमती मधु चंद्रा जी
4 -श्री रामगोपाल वर्मा जी
5- एड्वो० आर०बी० वर्मा
राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मणि लाल वर्मा ने अपने शोक सन्देश में गहरा दुःख व्यक्त किया है और ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह शोक सतप्त परिवार को यह अपार दुःख सहने की क्षमता दे। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से निवेदन किया है कि इस समय कोई भी सदस्य घर से बाहर अनावश्यक ना निकले। सभी मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। गरम पानी का सेवन करे। ऐ0सी0 में ना रहे।
प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर सोनी व महासचिव मोहन वर्मा ने कहा कि संस्था मृतकों के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सुख - दुःख में हमेशा साथ है। संस्था के अन्य पदाधिकारीगण अजय कुमार स्वर्णकार, संजय वर्मा, एड्वो० जुगल किशोर रस्तोगी, मनीष कुमार वर्मा, मनीष वर्मा, मनोज वर्मा, डॉ आर बी सोनी, विनोद कुमार सोनी, मिश्री लाल, अमित वर्मा, अमित वर्मा, ओम सोनी, विजय सोनी, राकेश रस्तोगी, राजकुमार सोनी, सुशील कुमार सोनी, नरेश सोनी, एड्वो० प्रमोद सोनी, नारायण वर्मा, संजय सोनी, एड्वो० अरविन्द तिलहरी, एड्वो० शिवनाथ तिलहरी, एड्वो० अजय सेठ, एड्वो० आरुष सोनी, एड्वो० पुनीत वर्मा, एडवो० सुमेन्द्र वर्मा, एडवो० राजकुमार वर्मा, लाल बाबू शाह, शम्भु सोनी, श्रीमती माया देवी, श्रीमती अंजू सोनी, एड्वो० निर्मला वर्मा, श्रीमती गीता सोनी, श्रीमती रागिनी हितैषी, श्रीमती रागिनी सेठ, एडवो० संगीता रस्तोगी सहित समाज के अन्य लोगो ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी।