राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच ने उठायी राजनीतिक भागीदारी की मांग



- "राजनीतिक चेतना जागृति संदेश" शिविर में उठी राजनीतिक भागीदारी की मांग : अजय कुमार स्वर्णकार

- सुनार जाति व स्वर्ण व्यवसायियों की समस्याओं के निराकरण हेतु राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच ने मुख्यमंत्री को संबोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन विधायक वेद प्रकाश गुप्ता को दिया।

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/विनोद कुमार सोनी

अयोध्या। राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के बैनर तले "राजनीतिक चेतना जागृति संदेश" बैठक में युवाओं में राजनीतिक चेतना जागृत करने हेतु कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने युवाओं में जोश भरा, साथ ही युवा कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण व सम्मान पत्र वितरित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तराधिकारी हनुमान गढ़ी महंत संजय दास जी महाराज, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता ने समाज के उत्थान हेतु सबको अपना आशीर्वाद दिया और सहयोग का आश्वासन दिया।

बताते चलें कि विगत रविवार को राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच की अयोध्या इकाई ने प्रेस क्लब अयोध्या में सोनार समाज में "राजनीतिक चेतना जागृति संदेश" बैठक रखी थी, साथ ही इस बैठक में राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच की नवगठित युवा इकाई एवं नगर व जिला इकाई को सम्मानित करना तथा सम्मान पत्र वितरित करने का कार्यक्रम रखा था।

कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय विधायक वेद प्रकाश गुप्ता एवं संगठन के संस्थापक अजय कुमार स्वर्णकार द्वारा स्वर्णकार समाज के संत शिरोमणि नरहरि दास जी महाराज जी को पुष्पमाला भेंट करते हुए दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद अजय कुमार स्वर्णकार ने स्वर्णकार जाति व स्वर्ण व्यवसायियों की समस्याओं के निदान हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित एक 7 सूत्रीय ज्ञापन दिया जिस पर श्री गुप्ता जी ने मुख्यमंत्री जी को शीघ्र ही यह ज्ञापन देने का आश्वासन दिया और कहा कि वह स्वर्णकार समाज की समस्याओं के निदान हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे।

इसके बाद विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष नगरपालिका खलीलाबाद श्याम सुंदर वर्मा, नगर पंचायत मगहर संगीता वर्मा व राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के संस्थापक/राष्ट्रीय महासचिव अजय कुमार स्वर्णकार, प्रदेश महासचिव मोहन वर्मा ने अपने अपने राजनैतिक अनुभवों से युवाओं का मार्गदर्शन किया और एकता का सन्देश दिया।

तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि श्याम सुंदर वर्मा, संगीता वर्मा, अजय कुमार स्वर्णकार, मोहन वर्मा ने राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच अयोध्या इकाई की नवगठित  कार्यकारिणी में जिला प्रभारी शैलेन्द्र सोनी रामू, जिलाध्यक्ष प्रमोद सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम जी सोनी(दर्शन नगर), कोषाध्यक्ष संजीव सोनी एवं नगर इकाई के अध्यक्ष जगदीश सोनी, उपाध्यक्ष हरिशंकर सोनी, महामंत्री आलोक राज सोनी, मंत्री शिव शंकर सोनी, सूचना मंत्री रामदयाल सोनी, कृष्ण कुमार सेठ, हीरा लाल सोनी "गुड्डू", नगर युवा अध्यक्ष चेतन सोनी, एवं जिला युवा इकाई के संरक्षक दीपचंद सोनी, जिला प्रभारी राहुल सोनी, जिला अध्यक्ष श्रवण सोनू सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनू सोनी, उपाध्यक्ष अनूप सोनी, महामंत्री संदीप सोनी, मंत्री विजय सोनी, कोषाध्यक्ष आशीष सोनी, मीडिया प्रभारी किशन सोनी, सूचना प्रसारण मंत्री वीरेंद्र सोनी, सचिव वैभव सोनी, अनुराग सोनी, रिंकू सोनी, अंकूर सोनी तथा को प्रमाण पत्र देकर मनोनीत व सम्मानित किया गया अंत में अयोध्या इकाई ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को श्री कनक भवन बिहारी जी का चित्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में भाग लेने वालों में राम जी सोनी, अखिलेश कुमार सोनी प्रधान, वीरेंद्र सोनी, अरुण सोनी, अभय सोनी, महेंद्र कुमार सोनी, शिवम सोनी, भूपेंद्र नारायण स्वर्णकार, राधा मोहन सोनी, रमेश चंद्र सोनी, महेश सोनी, अनुराग सोनी, विशाल सोनी, किशन सोनी, पुनीत कुमार सोनी, ओम प्रकाश सोनी, दिनेश कुमार सोनी, अनंत लाल सोनी, जितेंद्र कुमार सोनी, रवि सोनी, कृष्ण कुमार सोनी, रामदयाल सोनी, राहुल सोनी, वैभव सोनी आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन अयोध्या जिला इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम जी सोनी ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश सचिव रामाधार सोनी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया और यह आश्वासन दिया कि वह समाज हित में वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में अपना संपूर्ण जीवन अर्पण कर देंगे।