वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
वाराणसी 13 जनवरी। जन आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर निर्माण में देश के हर व्यक्ति का योगदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से "श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान" कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
अभियान के सुचारू संचालन और जन-जन को मंदिर निर्माण कार्य से जोड़ने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गौतम नगर शाखा कार्यालय का उद्घाटन आज वासुदेव नगर पहड़िया पर हुआ।कार्यालय का उद्घाटन तपोवन आश्रम नख्खी घाट के महंत अवध विहारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने प्रभु श्री राम के जीवन के आदर्श में समर्पण के महत्व पर प्रकाश डाला और मंदिर निर्माण हेतु तन-मन धन से बढ़ कर सहयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में गौतम नगर संघचालक नंदलालजी, नगर कार्यवाह राहुल जी, नगर सह प्रचार प्रमुख रेवती, महानगर स्वयंसेविका बौद्धिक प्रमुख पायल सोनी, कार्यालय प्रमुख गणेश जी, बौद्धिक प्रमुख विनोद, पवन, रजनीश, सुनील सहित सकैडो लोगों की उपस्थिति रही।