वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
एटा 08 जनवरी। दिनांक 07.01.2021 को एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेष को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले के 04 सदस्य को 378 किलोग्राम गांजा (अन्र्तराष्ट्रीय मूल्य लगभग 60 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1- मनीष पुत्र नागेन्द्र राय नि0 अली गंाव पुस्ता रोड थाना सरिता बिहार, दिल्ली।
2- अजीत पुत्र रूकम पाल सिंह नि0 नंगला बनवा बिरहैंची जनपद एटा।
3- योगेश कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी नंगला बिधान थाना सिकन्दरपुर जनपद कासगंज।
4- आदित्य कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी गंाव गोवांधरी थाना कुंडवा जनपद पूर्वी चंपारण बिहार।
बरामदगीः
1- 378 किलोग्राम गांजा (अन्र्तराष्ट्रीय मूल्य लगभग 60 लाख रूपये)
2- 02 अदद तमन्चा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस
3- 01 कैंटर टाटा 709 नं0-यूपी-82 एसी-0754
4- 01 होण्डा सिटी कार नं0- डीएल-4 सीएएच-4517
5- 01 ैग्4 नं0-डीएल-7 सीएच-2115
6- 05 अदद मोबाईल फोन।
एस0टी0एफ0 फील्ड यूनिट मेरठ की टीम को मुखबिरों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में उडीसा से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की जा रही है जो वहा से आने वाले ट्रको/कैन्टरों में लाये जा रहे सामान में छिपाकर लाया जा रहा है तथा पश्चिमी उ0प्र0 के एटा एंव दिल्ली एनसीआर आदि क्षेत्रों में गांजा बेचा जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कैंटर टाटा 1109 नं0-यूपी-82 एसी-0754 उड़ीसा गया है तथा वहाॅ से भारी मात्रा में गांजा लेकर कानपुर, आगरा होते हुए एटा पहॅुचेगा तथा वहा से पश्चिमी उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों एवं दिल्ली एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई की जानी हैं। सूचना पर यकीन करते हुए व उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए निरीक्षक श्री सुनील कुमार के नेतृत्व में हे0कां0 रकम सिंह, हे0कां0 प्रीतम भाटी, हे0कां0 प्रमोद कुमार, कान्स0 भूपेन्द्र कुमार, कान्स0 आकाशदीप, कान्स0 प्रदीप धनकड एवं कान्स0 अंकित श्यौरान की टीम एटा रवाना हुई तथा स्थानीय पुलिस जनपद एटा की टीम को साथ लेकर दिनांकः 07.01.2021 को समय लगभग 23.30 बजे रात्रि नगला समन मोड, जनपद एटा से 04 अभियुक्तों को 378 किलोग्राम गांजा सहित गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त योगेश कैंटर चालक ने पूछताछ पर बताया कि राकेश पुत्र जुगेन्द्र निवासी ग्राम अमीरपुर थाना मिरहची जनपद एटा, उ0प्र0 के उडीसा में गांजा व्यापारियों के साथ सम्बन्ध हैं तथा राकेश गांजा मंगाकर पश्चिमी उ0प्र0 एवं एनसीआर के जनपदों में सप्लाई करता हैं। दिनंाक 03.01.2021 को राकेश के कहने पर मैं एवं अश्वनी पुत्र अरविन्द यादव नि0 नंगला सेवा थाना कोतवाली देहात जनपद एटा कैंटर टाटा 1109 से उडीसा के लिए रवाना हुए थे तथा वहाॅ से दिनंाक 05.01.2021 को हम लोगों ने उडीसा से माल लेकर एटा के लिए चल दिये थे। एटा पहॅुचने से पहले ही रास्ते में हम लोगो ने राकेश उपरोक्त से सम्पर्क किया तो राकेश ने हमें नंगला समन गांव के पास कैंटर खडा करने को कहा। जैसे ही हम लोग नंगला समन गांव के पास पहॅुचे तो राकेश ने कहाॅ कि अन्धेरा होने तक वही रूकने को कहा और हम वही रूके रहे। कुछ अन्धेरा होने पर एक होण्डा सिटी कार से राकेश व अजीत तथा एक गाड़ी ैग्4 से मनीष व आदित्य आये और कैंटर से माल को उतारकर इन दोनों छोटी गाडियों में भरने लगे। जैसे ही हम लोग कैंटर से माल उतारकर छोटी गाडियों मंे रख रहे थे तो आप लोगों ने हम चार लोगों को पकड लिया तथा राकेश एवं अश्वनी मौका पाकर भाग गये। हम लोग यह माल पहले भी 4-5 बार उडीसा से लाकर दिल्ली एवं पश्चिमी उ0प्र0 के जनपदों में सप्लाई कर चुके हैं। आज भी यह सामान दिल्ली एनसीआर में ले जाकर विभिन्न स्थानों पर सप्लाई किया जाना था।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना कोतवाली देहात जनपद एटा पर मु0अ0सं0 5/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 420 भादवि, मु0अ0सं0 6,7/2021 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।