राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच समाज में दुर्घटनाओं से चिंतित, स्वाभिमान रैली में रखेंगे अपनी बात- अजय स्वर्णकार


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अमित वर्मा

लखनऊ 08 जनवरी। राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच द्वारा पूर्व घोषित "स्वर्णकार स्वाभिमान रैली" के प्रयोजन हेतु विगत दिवस लखनऊ में ट्रांस गोमती के प्रमुख पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक संस्था के राष्ट्रीय महासचिव अजय कुमार स्वर्णकार के आवास पर हुई। बैठक में पूर्व घोषित "स्वर्णकार स्वाभिमान रैली" की तैयार रूपरेखा पर चर्चा की गयी।

          बैठक का प्रारंभ स्वर्णकार समाज के अग्रणी संत नरहरी जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद सुनार/स्वर्णकार समाज के स्वर्ण-रजत व्यवसाईयों के साथ पूरे प्रदेश में हो रही निरन्तर लूट-पाट, हत्या जैसी दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई।                          बैठक के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मणिलाल वर्मा से इन दुर्घटनाओं के मद्देनजर संगठन द्वारा शासकीय स्तर पर अग्रिम कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश प्राप्त किये गए। राष्ट्रीय महासचिव अजय कुमार स्वर्णकार ने शीघ्र ही इस दिशा निर्देश को अमल में लाने का आश्वासन राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिया। महासचिव मोहन वर्मा ने अतिशीघ्र ही आगामी बैठक बुला कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।   

        बैठक में विशिष्ट अतिथि संजय कुमार सोनी के अलावा संगठन के उत्तर प्रदेश महासचिव एवं लखनऊ नगर अध्यक्ष मोहन वर्मा, लखनऊ मंडल उपाध्यक्ष मनोज वर्मा एवं महासचिव अमित वर्मा, नगर कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सोनी, नगर सचिव मिश्रीलाल, संगठन सचिव सुशील सोनी, संगठन सचिव अनुराग वर्मा आदि उपस्थित थे। दूरभाष द्वारा प्रदेश अध्यक्ष (का0) उमाशंकर सोनी द्वारा बैठक की कारवाई की पूर्ण समीक्षा की जा रही थी व दिशा निर्देश भी दिए गए।