उपमुख्यमंत्री ने दो लेन रेल उपरिगामी सेतु का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया

 

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 

प्रयागराज 09 जनवरी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज संगम नगरी प्रयागराज में मम्फोर्डगंज बलरामपुर हाउस से सलोरी मार्ग पर दो लेन रेल उपरिगामी सेतु का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। इस सेतु की कुल लागत 52.80 करोड़ एवं लंबाई 738 मी0 है। इस आरओबी के निर्माण से स्थानीय निवासियों को आने जाने में होने वाली समस्याओं से निजात मिलेगी।भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह के बाद आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में विकास करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध व संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों, किसानों, मजदूरों व सर्व समाज के कल्याण व उनके हितों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। सोशल सेक्टर के क्षेत्र में भी अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ।हम सबकी जिम्मेदारी है कि इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलाने में मदद करें ।कहा कि उत्तर प्रदेश में नई सड़कों के निर्माण के साथ-साथ बड़े पैमाने पर सड़कों का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है यही नहीं पुल /पुलियों, आर ०ओ ०बी ०व फ्लाई ओवरों तथा बाईपास का भी निर्माण पूरी गतिशीलता के साथ किया जा रहा है।

 


   उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में 691.29 लाख रुपए की लागत से बनने वाले निरीक्षण भवन का भी शिलान्यास किया। 4 फ्लोर के बनने वाले इस निरीक्षण भवन मे 28 सूट होंगे। इससे पहले उन्होने केसर भवन पहुंचकर परम श्रद्धेय चंपत राय जी से शिष्टाचार भेंट की। उन्होने अरुण कुमार मिश्र उर्फ पिंटू जी के आवास पहुंचकर उनके पूज्य पिता जी को पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की l 

      उप मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों हेतु प्रस्थान करने के पूर्व आवास में पधारे क्षेत्र जनों एवं कार्यकर्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की और त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।