- भारतीय पत्रकार महासभा जिलाध्यक्ष का 11 किलो की माला पहनाकर स्वागत
- संगठन पत्रकारो को आवास, शोषण जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर जल्द मुख्यमंत्री से करेगा मुलाकात-सोनी
वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजयकुमार वर्मा
रायबरेली। भारतीय पत्रकार महासभा के जिला अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद पंजाब केसरी ब्यूरो एसके सोनी ने समस्त तहसीलों में कमेटी गठन का कार्य प्रारंभ कर दिया। इस दौरान आज हरचंदपुर में प्रथम कार्यक्रम दौरान पत्रकार सहित क्षेत्रीय लोगों ने भारतीय पत्रकार महासभा का जिला अध्यक्ष बनने पर एसके सोनी का एक स्वागत व सम्मान समारोह कार्यक्रम में जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ जिला सचिव जीशान आलम, संगठन के लीगल एडवाइजर एडवोकेट ज्ञान प्रकाश मौर्य सहित डलमऊ से सुशील यादव मौजूद रहे। जहां सभी ने 11 किलो का माला से एसके सोनी को हार्दिक बधाई दी और सभी पदाधिकारियो का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। अतिथि के रूप में पहुंचे हरचन्दपुर थाना प्रभारी अनिल को जिलाध्यक्ष ने अंग वस्त्र व माला पहनाकर का स्वागत किया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सोनी ने सौरभ बाजपेयी को ब्लाक अध्यक्ष की कमान सौंपते हुए उन्हें सम्मानित किया और बधाई दी। सोनी ने कहा उन्हें जानकारी होने पर किसी भी पत्रकार के सुख दुख में सदैव समाजसेवी की तरह भागीदारी करते आये और सदैव करते रहेंगे वह चाहे संगठन से जुड़ा हो अन्यथा नही। किसी भी पत्रकार का शोषण बर्दास्त नहीं होगा उसके लिए चाहे मुख्यमंत्री की चौखट तक पहुंचना पड़े। पत्रकारो से आग्रह किया कि वह एकता की मिसाल पेश करे अन्यथा वह शोषण का शिकार होते रहेगें। इस मौके पर हरचंदपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद अवस्थी, संरक्षक इंद्रेश विक्रम सिंह, शिवम शुक्ला, शशांक सिंह शिवम सिंह (गुल्लू ), शिवा बाजपेई, रितेश सिंह, उपेंद्र सिंह, रितेश तिवारी, दीपक तुलसियान, सास्वत अवस्थी, अमित बाजपेई आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन। युवा समाजसेवी सौरभ अवस्थी द्वारा किया गया।