क्राइम : लूट के स्वर्णाभूषणों के साथ इनामी अपराधी गिरफ्तार

 वेबवार्ता न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 

आगरा/ दिनांक 13.01.2021 की रात्रि को थाना सदर, हरीपर्वत, व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर बदमाशों की घेराबन्दी की गयी तो बदमाशो ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में एक आरक्षी घायल हो गये । पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में पुरस्कार घोषित अपराधी लंगा उर्फ सुनील उर्फ लाला उर्फ राजू व बदमाश राममोहन घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया तथा विभिन्न स्थानो सें एक अन्य  पुरस्कार घोषित अपराधी नेतराम उर्फ नेता सहित तीन अन्य अपराधियों केशव , जितेन्द्र उर्फ चीता, रमेश कालिया को गिरफ्तार किया गया । 

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद आगरा के विभिन्न थानो में लूट, चोरी, हत्या, हत्या का प्रयास, गुण्डा एक्ट, आम्र्स एक्ट, एन0डी0पी0एस0 आदि के अभियुक्त 1-राममोहन के विरूद्ध 30 अभियोग, अभियुक्त 2-नेतराम के विरूद्ध 16 अभियोग, अभियुक्त 3-लंगा उर्फ लाला उर्फ सुनील उर्फ राजू के विरूद्ध 11 अभियोग, अभियुक्त 4-केशव उर्फ नेहनू के विरूद्ध 08 अभियोग, अभियुक्त 5-रमेश कालिया व जितेन्द्र उर्फ चीता के विरूद्ध कई अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बरामद माल थाना ताजगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-817/2020 , मु0अ0सं0-886/2020, मु0अ0सं0-833/2020 अन्तर्गत धारा 457/380 भादवि तथा थाना मलपुरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-124/2020 धारा 457/380 भादवि, थाना सदर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-717/2020 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित है।

इस सम्बन्ध में थाना सदर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त:- 

1-लंगा उर्फ लाला उर्फ सुनील उर्फ राजू निवासी नगला भिक्की थाना शमशाबाद जनपद आगरा।

2-नेतराम उर्फ नेता निवासी नगला कदम थाना फतेहाबाद जनपद आगरा।

3-राममोहन निवासी नैनाना ब्राहम्ण थाना सदर जनपद आगरा हाल निवासी मलहैला विजय थाना डौकी जनपद आगरा।

4-केशव उर्फ नेहनू  निवासी अमरपुरा थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा।

5-जितेन्द्र उर्फ चीता निवासी सेमरी का ताल थाना ताजगंज जनपद आगरा।

6-रमेश कालिया निवासी शारदा विहार राहुलनगर थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा।

बरामदगीः-

1- चोरी के लगभग 10 लाख रूपये कीमत के सोने व चाॅदी के आभूषण,

2-63 हजार रूपये नगद,

3- 02 चोरी के मोबाइल फोन,

4- चोरी की 02 मोटर साइकिल, 

5-04 अवैध  तमंचे, 

6-01 अवैध पोनिया, 11 जीवित,  02 खोखा कारतूस, 

7-01 मोटर साइकिल आदि बरामद।