वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ l मुलायम नगर के व्यापारियों ने बाज़ार की अव्यवस्थाओं से परेशान होकर मुलायम नगर सर्वहित व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया, प्रदर्शन के बाद आक्रोशित व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने ज़ोन 7 के जोनल अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन देकर मुलायम नगर बाज़ार की दिक्कतों से अवगत करायाl
मुलायम नगर सर्वहित व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने बताया कि मार्केट की सड़क ज़र्ज़र हो चुकी है, धुल-मिटटी से दुकान का सामान ख़राब हो रहा हैl वरिष्ठ व्यापारी आदित्य कुमार त्रिवेदी ने बताया कि स्ट्रीट लाईट की कमी की वजह से मार्केट में अंधेरा रहता है, जिससे आये दिन मार्केट में चोरियां होती रहती हैl व्यापारी नमन तिवारी ने बताया कि मार्केट में सार्वजनिक शौचालय न होने से महिलाओं और पुरुषों को बहुत परेशानी होती हैl जोनल अधिकारी द्वारा व्यापारियों को आस्वस्त कराया गया कि जल्द से जल्द व्यापारियों की समस्या का निराकरण कराया जायेगा |
ज्ञापन देने वाले प्रतिनधि मंडल में मुलायम नगर सर्वहित व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, आदित्य कुमार त्रिवेदी, गिरीश चंद्र वैश्य, जय कृष्ण अवस्थी, नमन तिवारी, अनुज जयसवाल, जावेद खान, अजय वर्मा, मोहम्मद अनीस, शिव कृष्ण अवस्थी, मोहित यादव उपस्थित रहे |