वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ l दिनांक 19- 01 -2021 की शाम को 17:30 बजे से पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रवि कुमार के निर्देश पर लखनऊ कमिश्नरेट के दक्षिणी जोन ने मोहनलालगंज, नगराम ,गोसाईगंज ,सुशांत गोल्फ सिटी ,काकोरी व पारा थानों में दंगा नियंत्रण योजना का अभ्यास किया गया l
सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी लखनऊ ने बताया कि पूर्व में चिन्हित स्थानों पर पिकेट व गश्त पार्टी वह मोबाइल पार्टी नियोजित की गई है l संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल के साथ पैदल मार्च भी किया गया है l संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की गई l उक्त दंगा नियंत्रण योजना के अभ्यास में सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी व सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी डॉ अर्चना सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज प्रवीण मलिक सहित समस्त प्रभारी निरीक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गयाल