लापरवाही की बानगी ऐसी भी, स्मार्ट सिटी के प्रमुख स्टेशन का ये हाल

 


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा

लखनऊ 19 जनवरी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्मार्ट सिटी में तब्दील हो रहा है। लखनऊ अब पूर्व की भांति अब कुछ अलग सा दिखाई पड़ता है, तो साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों ने कहीं कहीं अपनी आंखें इस कदर मूंदी हुई है। मानो लगता हो कि ये वाकई मे स्मार्ट सिटी का ये हाल है, तो अन्य शहरों की स्थिति किस कदर होगी।

 

   बात करेंगे राजधानी के सबसे व्यस्तम और बड़े रेलवे स्टेशन चारबाग़ की जहां रोजाना सैकड़ों ट्रेनों का आवागमन और लाखो की संख्या में यात्री अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने हेतु देश के अलग अलग शहरों से आते है। स्टेशन में कुल प्लेटफॉर्म की संख्या नौ है, तो साथ ही साफ सफाई से लेकर सभी रख रखाव का जिम्मेदार रेलवे का होता है। आपको बता दे की अगर  लापरवाही की बानगी आपको देखनी हो तो कभी प्लेटफॉर्म संख्या नौ से गुजरिए जहां आपको प्रख्यात खम्मन पीर बाबा के दरगाह के पास पटरियों के बगल से गुजरने वाली पाइप लाइन टूटी मिलेगी, जिससे निरंतर पानी का बहाव होता है।दरगाह में सैकड़ों लोग आस्था और प्रार्थना के लिए आते है तो साथ ही पानी के इस बहाव से आने जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ भी कोई ना कोई हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। आस पास से गुजरने वाले लोगो ने अक्सर इसकी शिकायत संबंधित अधिकरियों को की गई लेकिन अब तक विभाग ने ना तो इसकी कोई सुध लेने उचित समझा ना ही कोई संबंधित विभागीय व्यक्ति इस लापरवाही पर गौर करने आया। बहरहाल स्मार्ट सिटी के तौर पर काबिज़ हो रहा लखनऊ अब पहले से मुकाबले बदल तो रहा है,  लेकिन इन छोटे बड़े लापरवाह घटनाओं से क्या वाकई में हम और आप इसे वाकई में स्मार्ट सिटी का दर्जा देंगे या फिर इन लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के बदौलत सरकार की इस बेहतरीन पहल पर पलीता लगाते नहीं थमेंगे। -- छायाकार : संजय सोनकर