वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ l पुलिस आयुक्त डी0 के0 ठाकुर के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रवि कुमार के कुशल पर्यवेक्षण, अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी सुरेशचन्द्र रावत व सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण मलिक गोसाईगंज के कुशल मार्ग दर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वाराथाना गोसाईगंज व डी0सी0पी0 दक्षिणी की सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19.01.2021 को मृतका रेखा की हत्या करने वाले मृतका के भाई (अभियुक्त)को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद आला कत्ल (बांका) बरामद किया गया। ।
सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी लखनऊ ने बताया कि दिनांक 17/1/21 को वादी मुकदमा प्रदीप अवस्थी उर्फ अन्नू पुत्र स्व0 कृष्ण प्रकाश अवस्थी नि0 वार्ड शहजादपुर कस्बा अमेठी थाना गोसाईगंज लखनऊ ने सूचना दिया कि मैं ग्राम बहादुरपुर गुडम्बा में जमीन 84 लाख में बेचकर पैसा रखने के लिए खुर्शीद व सलमान नि0गण वार्ड शहजादपुर अमेठी को दिया था। उसी पैसे को मांगने पर उन लोगो द्वारा पैसा देने से मना करते हुए गाली गलौज व धमकी दी गयी थी। इसी विवाद को लेकर खुर्शीद व सलमान द्वारा मेरी बड़ी बहन मृतका रेखा उम्र 45 वर्ष की हत्या कर दी गयी है। इस सूचना पर मु0अ0स0 24/21 धारा 302/201/504/506 िप्स पंजीकृत कर अभि0 गिरफ्तारी व कत्ल के सामान को बरामद करने हेतु टीम गठित की गयी थी। दिनांक 18/1/21 को वादी मुकदमा को साथ लेकर वादी द्वारा बेंची गयी जमीन के सत्यापन हेतु गुडम्बा बहादुरपुर पुलिस टीम पहुंची तो पता चला कि वहां वादी की कोई जमीन मौजूद नहीं है और नहीं उसने किसी को जमीन बेंची है। वादी द्वारा झूठी कहानी बनाई जा रही है। आज दिनांक 19/1/21 को वादी से सतत पूछताछ पर वादी ने इकबाल जुर्म करते हुए बताया कि मेरी बहन रेखा कम दिमाग की थी आंख से नहीं दिखाई देता था और मुझ पर बोझ बन गयी थी। घर का सारा काम मुझे ही करना पड़ता था। खाना न बनाने पर मुझे गाली देती थी। दिनांक 13/1/21 को बर्तन मांजने की बात मैने कह दी तो मुझे गाली दी थी। इसी बात को लेकर मैने दिनांक 17/1/21 की सुबह 03.00 बजे घर में रखे बांका लेकर अपनी बहन रेखा का हाथ पकड़कर श्रवण की बाग में ले जाकर उसका गला काटकर मार दिया और बांका को थोड़ी दूर पर आम के बाग में बने सूखे नाले में पत्तियों में फेंक दिया था। जिसकी निशादेही पर पुलिस ने कत्ल रक्त रंजिश बांका बरामद किया गया। अभियुक्त प्रदीप अवस्थी उर्फ अन्नू उपरोक्त कोगिरफ्तार कर जेल रवाना किया जा रहा है।