बड़ा हादसा टला, दो डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

 

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा 

लखनऊ 17 जनवरी। रेल यात्रियों के लिए आज की सुबह काफी राहत देने वाली रही। वजह थी चारबाग स्टेशन पर दो डिब्बे पटरी से उतर गए, लेकिन कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ सभी यात्री सुरक्षित थे। फिर भी घटना के कारण यात्रियों के चेहरे पर भय और संतोष के भाव साफ देखे जा सकते थे। 

     

     ज्ञात हो कि आज प्रातः 8.35 पर राजधानी लखनऊ के चारबाग़ स्टेशन से मात्र चंद कदम की दूरी पर प्रख्यात खम्मन पीर बाबा की दरगाह के पास नई दिल्ली से बिहार जा रही शहीद एक्सप्रेस 04674 के दो डिब्बे D1, B2 अचानक पटरी से उतर गए। ट्रेन की न्यूनतम गति होने के कारण होने वाला हादसा पूरी तरह से टल गया और किसी भी तरह की हताहत होने की सूचना नहीं है।

      सूचना पर मौके पर पहुंचे जीआरपी व रेलवे अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया और यात्रियों को ढांढस बंधाया और साथ ही पटरी से उतरे डिब्बे में सवार यात्रियों को जल्द ही उनके गंतव्य स्थान पर भेजने का प्रबंध किया। इस हादसे के पीछे का कारण जानने के लिए रेलवे व प्रशासन इसका कारण जानने में लगा हुआ है।  -  छायाकार : संजय सोनकर।