गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने के लिये लोक निर्माण विभाग प्रतिबद्ध- केशव प्रसाद मौर्य


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा

लखनऊ 07 जनवरी। उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा-निर्देशन में लोक निर्माण विभाग में कराये जा रहे कार्यों में पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता सुनिश्चित करने के महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं, इसी दिशा में लोक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न आॅनलाईन पोर्टल विकसित किये गये हैं, जिनका लिंक लोक निर्माण विभाग की वेबसाइट www.uppwd.gov.in पर उपलब्ध है।

         लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पारदर्शिता के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुये सरकार द्वारा लोक निर्माण के बजट पंजीकरण, ई-एम0बी0, ई-बिलिंग, ई-डिमान्ड, ई-एलाॅटमेन्ट को आॅनलाईन करने के लिये ‘‘चाणक्य’’ एवं ‘‘विश्वकर्मा’’ नाम से 02 बड़े साफ्टवेयर लागू किये गये हैं। आम जनमानस हेतु विभाग द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नं0 18001215707 एवं व्हाट्सएप नं0 7991995566 जारी किये गये हैं। इसके अलावा स्टेट लेवल कमेटी एवं क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा गुणवत्ता नियंत्रण हेतु निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण एवं परीक्षण का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है।

         सभी योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिये उपमुख्यमंत्री द्वारा लगातार अनुश्रवण व समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह युद्धस्तर पर कार्य करके सभी परियोजनाओं को पूरा करायें। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि गुणवत्ता व पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिये विभाग द्वारा जो महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये हैं, उनका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा है कि कार्य धरातल पर नजर आने चाहिये।