वेबवार्ता न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
जनपद सिद्धार्थनगर/ दिनांक 13.01.2021 की रात्रि को थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चोरी की घटना का अनावरण करते हुये जमुआर नाला पुल के पास से 04 अभियुक्तो 1-असलम 2-मो0 रईस 3-राजाराम उर्फ गोठे 4-राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/ निशादेही पर चोरी के लगभग 05 लाख रूपये कीमत के सोने व चाॅदी के आभूषण 56 हजार 500 रूपये नगद, डेढ़ किलो अवैध गांजा, 2,400 प्रतिबन्धित नशीली गोलिया, 01 अवैध तमंचा मय कारतूस आदि बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जनपद सिद्धार्थनगर, बस्ती के विभिन्न थानो पर चोरी, गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के अभियुक्त असलम के विरूद्ध 18 अभियोग, मोहम्मद रईश के विरूद्ध 19 अभियोग पंजीकृत है तथा बरामद रूपये व समान मु0अ0सं0-317/2020 धारा 457/380/411 भादवि मु0अ0सं0-341/2020 धारा 457/380/411 भादवि, मु0अ0सं0-18/2021 धारा 457/380/411 भादवि व मु0अ0सं0-25/2021 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित है।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1-असलम निवासी खजुरिया थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
2-मो0 रईस निवासी खजुरिया थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
3-राजाराम उर्फ गोठे निवासी खजुरिया थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
4-राजेश कुमार निवासी बेलसड़ थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।