‘एक जनपद एक उत्पाद योजना’ के अन्तर्गत राज्यपाल ने पाॅटरी उद्योग का दौरा किया


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजयकुमार वर्मा

बुलन्दशहर 12 जनवरी। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज जनपद बुलन्दशहर की तहसील खुर्जा में ‘एक जनपद एक उत्पाद योजना’ के अन्तर्गत खुर्जा के नीलकंठ डेकोरेटर मिनहास पाॅटरी तथा मार्क इण्डस्ट्रीज का स्थलीय निरीक्षण किया और उन्होंने पाॅटरी उद्योग की निर्मित पाॅटरी उत्पादों के संबंध में प्रबन्धकों से जानकारी प्राप्त की। 

 

    इस अवसर पर पाॅटरी उद्योगों में निर्मित किये जा रहे विभिन्न कलात्मक पाॅटरी उत्पादों की प्रोसेसिंग के संबंध में जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने कारखाने के अन्दर कार्य कर रहे विभिन्न श्रमिकों से भी बात की तथा उनके द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादों की प्रशंसा की।