वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ l सरे बाज़ार सब्ज़ी ख़रीदेते हुए व्यक्ति कि मोटर साइकिल कि डिग्गी से चोरों ने ₹400000 निकाल लिए l पुलिस चोरों कि तलाश कर रही हैl
ज्ञात हो कि अंबर लाल निवासी काजी खेड़ा जो कि पंजाब नेशनल बैंक शाखा अमेठी थाना क्षेत्र गोसाईगंज से ₹400000 निकाले थे, अपने घर काजी खेड़ा को जा रहे थे l रास्ते में अमरलाल सब्जी खरीदने लगे तथा उनका लड़का जो कि मोटरसाइकिल चला रहा था, वह पेशाब करने चला गया इसी बीच में पीछे से अज्ञात चोरों ने आकर के खुली हुई मोटरसाइकिल की डिक्की से ₹400000 का छोटा थैला चोरी कर लिया l इस सूचना पर तत्काल नाकेबंदी कर चेकिंग की गईl अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी सुरेश चंद रावत व सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज प्रवीण मलिक के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी कैमरा देखे गएl एक सीसीटीवी कैमरा में चोर पैसा चोरी करते हुए दिखाई पड़े हैं l
सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी लखनऊ ने बताया कि चोरी किए जाने का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है l हुलिया/ शिनाख्त के आधार पर शीघ्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर चोरी गए माल की बरामदगी की जाएगी l