श्रम मंत्री ने 363 बालिकाओं को किया साइकिल वितरित

 - श्रम विभाग की योजनाओं में 19037 लाभार्थी श्रमिकों में 9,10,37,957 रूपए से किया लाभन्वित 

- 9 करोड़ दस लाख सैतीस हजार 9 सौ सत्तावन रूपए श्रममंत्री ने किया वितरण

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/एसके सोनी

रायबरेली। सूबे के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या बुधवार के दिन मिशन शक्ति के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम एवं उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का हितलाभ वितरण का में पहुंचे।जिनके समय से 11बजे की जगह दो घंटे से अधिक लेटलतीफ कार्यक्रम में पहुंचे। जिसका कारण कोहरा व धुंध था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रहे श्री मौर्या ने पार्टी के कार्यों की प्रशंसा किया जिनके वक्तव्य के बाद श्रम मंत्री ने 363 बालिकाओं को साइकिल वितरण किया। जिसमे अन्य श्रम विभाग की योजनाओं में 19037 लाभार्थी श्रमिकों में 9, 10, 37, 957 रूपए का लाभन्वित किया। जिस दौरान शिक्षिकाओं, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, प्रधान व महिला पुलिस कर्मियों व छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिस मौके पर एसीजेएम मयंक जायसवाल, श्रम विभाग के अपरश्रमायुक्त लखनऊ वीके राय सहित श्रम विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी के साथ साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी एवं बीजेपी पार्टी के जनप्रतिनिध मौजूद थे।