एसटीएफः 25,000/- का इनामी दुर्दान्त हत्यारा बजरंगी गिरफ्तार

 


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा

सुलतानपुर 7 जनवरी। दिनांक 06-01-2021 को एसटीएफ, उ0प्र0 को थाना मधुबन, जनपद मऊ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 445/2020 धारा 307, 120बी भा0द0वी0 एवं मु0अ0सं0  448/20 धारा 115 भादवि में वांछित दुर्दान्त हत्यारा/शातिर लुटेरा व रू0 25,000/- के इनामी अपराधी राम सागर यादव उर्फ बजरंगी को थाना कोतवाली क्षेत्र, जनपद सुलतानपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। बजरंगी के पास से 01 अदद मोटर साईकल अपाचे (यूपी-44 बीए-3729), 1 अदद आधार कार्ड, 01 अदद वोटर कार्ड, 02 अदद मोबाइल फोन, 700 रु0 नगद बरामद हुए।

       बजरंगी ने पूछताछ पर बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है तथा अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ तथा जेल में निरुद्ध रहते हुए कई हत्या की घटनाओं को दुस्साहसिक ढंग से अंजाम दिया है। इसके गिरोह में कुख्यात भाड़े के हत्यारे फहीम, संजय मानापुर, शहनवाज कुरैशी, रोहित गुप्ता, रमाकांत यादव आदि शामिल है। अभियुक्त ने यह भी बताया कि उसने स्वयं अपने साथियों के साथ और जेल में रहते हुए वर्ष 2005 में अपने आपराधिक गुरु राधे यादव की हत्या का बदला हत्या से लेने के उद्देष्य से अपने साथियों के साथ चंद्रपाल तिवारी, निवासी पसियापारा की कामतागंज बाजार, थाना अखण्डनगर सुलतानपुर में गोली मार कर हत्या कर दी थी।

वर्ष 2012 में मौर्या भट्ठा मालिक की हत्या अपने साथी और मौर्या भट्ठा मालिक के भतीजे मनीष मौर्या के कहने पर थाना कन्द्रापुर सुलतानपुर में दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी थी। वर्ष 2015 में अपने गिरोह के सक्रिय सदस्य प्रदीप सिंह, फहीम, विजयपाल के साथ मिल कर प्रदीप के सगे चाचा की गोली मार कर हत्या कर दी थी।

वर्ष 2015 में थाना बल्दीराय बाजार, सुलतानपुर में अपने साथियों फहीम, प्रदीप आदि के साथ मिलकर जमील की दिनदहाड़े गोली मार की हत्या कर दी थी।

वर्ष 2016 में जेल में निरुद्ध रहते हुए रामनगर बाजार, अम्बेडकर नगर में अपने साथियों शहनवाज कुरैशी, रोहित गुप्ता, और रमाकांत यादव से बालू की खदान के विवाद में चर्चित बेचन सिंह हत्याकांड को दुस्साहसिक तरीके से अंजाम दिलवाया। वर्ष 2016 में ही जेल में निरुद्ध रहते हुए अभियुक्त उपरोक्त ने कोइरीपुर बाजार थाना चांदा सुल्तानपुर में दिनदहाड़े मौर्या भट्ठा मालिक के सगे भाई की हत्याकांड को अपने साथियों से दुस्साहसिक तरीके से अंजाम दिलवाया।


आपराधिक इतिहास रामसागर यादव उर्फ बजरंगी

1- अ0सं0- 357/05, धारा- 302, 506 भादवि, थाना दोस्तपुर, सुलतानपुर।

2- अ0सं0- 587/07, धारा- 380,411 भादवि व 3(1) यूपी गैंग0एक्ट, अखण्डनगर, सुलतानपुर।

3- अ0सं0- 126/12, धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना- दोस्तपुर, सुलतानपुर।

4- अ0सं0- छप्स्ध्12, धारा- 41/411 भादवि, थाना- दोस्तपुर, सुलतानपुर।

5- अ0सं0- 44/12, धारा- 110 गुंडा एक्ट, थाना- दोस्तपुर, सुलतानपुर।

6- अ0सं0- 1219/12, धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र।

7- अ0सं0- 1217/12, धारा- 307 भादवि थाना- रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र।

8- अ0सं0- 172/12, धारा- 302, 120बी भादवि, थाना- कन्धरापुर, आजमगढ़।

9- अ0सं0- 265/12, धारा-147,148,149,302,307 भादवि एवं 07 सीएलए एक्ट, कन्धरापुर, आजमगढ़।

10- अ0सं0- 228/12, धारा- 356 भादवि, थाना- गम्भीरपुर, आजमगढ़।

11- अ0सं0- 559/12, धारा- 394 भादवि, थाना- अतरौलिया, आजमगढ़।

12- अ0सं0- 228/13, धारा- 3(1) यूपी गैंग0 एक्ट, थाना-कन्धरापुर, आजमगढ़।

13- अ0सं0- 480/13, धारा-147, 148, 149, 302, 307, 504, 506 भादवि, थाना- दोस्तपुर, सुलतानपुर।

14- अ0सं0- 414/14, धारा- 395,397,412,120बी भादवि थाना शाहगंज, जौनपुर।

15- अ0सं0- 128/15, धारा- 302, 120बी, 34 भादवि थाना-गोसाईगंज, सुलतानपुर।

16- अ0सं0- 277/15, धारा- 302, 506 भादवि थाना-चांदा, सुलतानपुर।

17- अ0सं0- 89/15, धारा- 302, 120बी भादवि थाना-बल्दीराय, सुलतानपुर।

18- अ0सं0- 244/15, धारा- 302, 120बी भादवि थाना-बल्दीराय, सुलतानपुर।

19- अ0सं0- 263/15, धारा- 394,120बी भादवि थाना-करौंदीकलां सुलतानपुर।

20- अ0सं0- 197/15, धारा- 307 भादवि थाना-कैन्ट, लखनऊ।

21- अ0सं0- 137/15, धारा- 307 भादवि थाना-बेवाना, अम्बेडकरनगर।

22- अ0सं0- 41/16, धारा- 302, 506,120बी भादवि थाना-चांदा, सुलतानपुर।

23- अ0सं0- 64/16, धारा- 3/25 भादवि थाना-दोस्तपुर, सुलतानपुर।

25- अ0सं0- 445/2020, धारा- 307, 120बी भा0द0वी0 थाना मधुबन, जनपद मऊ।